ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरे दिन भी पाकिस्‍तान की कुपवाड़ा में गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Pakistan firing in Kupwara: पाकिस्‍तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन भी जम्‍मू-कश्‍मीर के कुछ इलाकों में गोलीबारी की है. पाकिस्‍तान ने कुपवाड़ा के करनाह इलाके में सीमा पार से गोलीबारी की है. इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्‍तान की ओर से कुपवाड़ा में सीमा पार से मोर्टार दागे गए. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली :

Pakistan firing in Kupwara: ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद पाकिस्‍तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्‍तान की ओर से लगातार उकसावे की कार्रवाई की जा रही है. पाकिस्‍तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन भी जम्‍मू-कश्‍मीर के कुछ इलाकों में गोलीबारी की है. पाकिस्‍तान ने कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से गोलीबारी की है. कुपवाड़ा के करनाह इलाके में गोलीबारी की गई है. इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आधी रात के बाद करनाह इलाके में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया. पाकिस्‍तान की ओर से मोर्टार दागे गए. भारतीय सशस्त्र बलों ने बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है. अभी तक इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. 

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलाबारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद बुधवार को करनाह से अधिकांश नागरिक सुरक्षित इलाकों में चले गए थे. 

आतंकी ठिकाने तबाह होने से बौखलाया पाकिस्‍तान

पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च किया और पाकिस्तान में करीब 100 किलोमीटर अंदर तक आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया.

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसे बिना जैश-ए- मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया. भारत के इस स्ट्राइक से आतंकवादियों की कमर टूट गई है. आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई से पाकिस्‍तान बौखलाया हुआ है और एलओसी पर गोलाबारी कर रहा है. 

बता दें कि पहलमाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने सैलानियों को निशाना बनाया था और उनकी निर्मम हत्‍या कर दी गई थी. इसके बाद से ही देश में आतंकियों और पाकिस्‍तान को लेकर काफी रोष था और सैलानियों की हत्‍या से लोग सदमे में थे, जिसके बाद अब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी ठिकानों को नष्‍ट कर दिया है. 

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: LoC से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक NDTV के कैमरे ने क्या देखा? | Operation Sindoor