भारतीय विमानों के लिए पाकिस्‍तान ने एयरस्‍पेस प्रतिबंध को और बढ़ाया, अब 24 अगस्‍त तक रहेगा बंद

पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 24 अगस्त तक एक और महीने के लिए बंद रखने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि यह प्रतिबंध 24 अगस्त सुबह 5:19 बजे तक लागू रहेगा. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भारतीय एयरलाइंस की उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र 24 अगस्त तक बंद कर दिया है.
  • यह प्रतिबंध भारतीय स्वामित्व वाली सैन्य और नागरिक उड़ानों पर 24 अगस्त सुबह तक लागू रहेगा.
  • भारत ने पहलगाम हमले के बाद 24 जुलाई तक सभी पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर रखा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लाहौर:

पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (Pakistan Airports Authority) ने भारतीय एयरलाइंस द्वारा संचालित उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 24 अगस्त तक एक और महीने के लिए बंद कर दिया है. शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर लागू हुए नोटम (एयरमैन को नोटिस) के अनुसार, भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित किसी भी विमान या भारतीय स्वामित्व वाली या लीज पर ली गई सैन्य और नागरिक उड़ानों को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी.

पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि यह प्रतिबंध 24 अगस्त सुबह 5:19 बजे (भारतीय समयानुसार) तक लागू रहेगा.

भारत ने भी 24 जुलाई तक लगाया है बैन

जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के विरुद्ध कई कदम उठाए थे. इन कदमों के तहत ही 30 अप्रैल को भारतीय हवाई क्षेत्र को 24 जुलाई तक सभी पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद कर दिया गया था.

वहीं पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था और दोनों देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को कई बार बढ़ाया जा चुका है.

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बौखलाया पाकिस्‍तान

पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर जबरदस्‍त कार्रवाई की थी, जिसमें कई आतंकी ढेर हो गए थे. इसके तहत भारत ने छह-सात मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया था. इसके बाद से ही पाकिस्‍तान बौखलाया हुआ है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: INDIA Alliance की बैठक में मोदी सरकार को संसद में घेरने का बना प्लान