11 months ago
नई दिल्‍ली:

Pakistan Election Results : पाकिस्तान में चुनाव परिणामों में देरी को लेकर इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद लिया गया और "मतदान की पवित्रता की रक्षा" के लिए देशभर में 'शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन' करने का निर्णय लिया गया. 

इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने पीपीपी के बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ गठबंधन सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाया. हालांकि, चुनाव परिणाम के रुझानों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है.

आम चुनावों में इमरान खान के समर्थन वाले ज्‍यादातर निर्दलीय विधायकों ने जीत दर्ज की है. हालांकि, वे बहुमत के आंकड़े 133 से पीछे रहने के बावजूद नवाज और बिलावल का गठबंधन इमरान खान के इरादों पर पानी फेर सकता है.
पाकिस्तान में 8 फरवरी को मोबाइल सेवा ब्लैकआउट के बीच चुनाव हुए थे. इमरान खान ने चुनाव में धांधली का भी आरोप लगाया. चुनाव के दौरान कई जगह हिंसक वारदातें भी हुई थीं. 

Feb 11, 2024 12:26 (IST)
चुनाव में धांधली के खिलाफ कोर्ट पहुंची पीटीआई
इमरान खान की पीटीआई ने पाकिस्‍तान चुनाव परिणामों में धांधली का आरोप लगाया है. 22 सीटों पर फ़ॉर्म-45 में आगे उम्मीदवार हारे. इन उम्‍मीदवारों को फ़ॉर्म 47 में हारा हुआ करार दिया गया. कथित धांधली के खिलाफ पीटीआई कोर्ट पहुंच गई है. पीटीआई धरने प्रदर्शन भी कर रही है.
Feb 11, 2024 12:24 (IST)
क्‍या नवाज होंगे अपने मंसूबों में कामयाब
नवाज शरीफ़, पीपीपी के अलावा दूसरी पार्टी के नेताओं से भी मिल रहे हैं. नवाज एक बार फिर कई दलों को मिलाकर सरकार बनाने की जुगत में लगे हुए हैं. इमरान खान जेल के अंदर हैं. ऐसे में नवाज अपने मंसूबों में कामयाब हो सकते हैं. 
Feb 11, 2024 12:22 (IST)
नवाज-बिलावल का गठबंधन बनाएगा सरकार!
इमरान खान की पार्टी पीटीआई भी सरकार बनाने की कोशिश में है. हालांकि, PTI की सरकार बनने की गुंजाइश बेहद कम है. पाकिस्‍तान में नवाज़ शरीफ और बिलावल भुट्टो की गठबंधन सरकार बनने की संभावना ज्‍यादा नजर आ रही है. नवाज की पीएमएलएन को 73 सीटें मिली है. वहीं, बिलावल की पीपीपी को 54 सीटें अभी तक मिली हैं
Feb 11, 2024 12:19 (IST)
पाकिस्‍तान चुनाव: 265 सीटों में से 257 सीटों के नतीजे
पाकिस्तान नेशनल असेंबली चुनाव नतीजे सामने आ गए हैं. 265 सीटों में से 257 सीटों के नतीजे सामने आ आए हैं. चुनाव में 102 निर्दलीय उम्मीदवारों जीत दर्ज की है. पीटीआई समर्थक 93 उम्मीदवार जीते हैं.  
Feb 11, 2024 11:42 (IST)
पाकिस्तान: कुछ सीटों पर पुनर्मतदान का आदेश
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने मतदान सामग्री छीनने और नुकसान पहुंचाने की शिकायतों के बाद देश भर में विभिन्न मतदान स्थलों पर फिर से चुनाव कराने के आदेश जारी किए. 8 फरवरी को राष्ट्रव्यापी चुनाव कराने में सभी चुनौतीपूर्ण चरणों को पार करने के बाद, चुनाव आयोजन प्राधिकरण अब वोट परिणामों की घोषणा के अंतिम चरण में है, क्योंकि मतगणना प्रक्रिया अपने 48वें घंटे में प्रवेश कर रही है.
Feb 11, 2024 11:28 (IST)
गौहर अली खान को उम्‍मीद...
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी उनकी पार्टी को सरकार बनाने के लिए निमंत्रण देंगे, क्योंकि उन्होंने नेशनल असेंबली में बहुमत हासिल कर लिया है. जियो न्यूज ने दावा किया कि मतदाताओं ने स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपनी स्वतंत्रता का उपयोग किया. उन्होंने कहा कि प्रपत्र 45 तैयार किया गया और पीठासीन अधिकारियों द्वारा मतों की गिनती की गयी.
Advertisement
Feb 11, 2024 10:39 (IST)
पाकिस्तान में चुनाव प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हुई: सीओजी
पाकिस्तान में राष्ट्रमंडल चुनाव पर्यवेक्षकों के मिशन ने शनिवार को कहा कि कुछ घटनाओं को छोड़कर चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई. मिशन के प्रमुख जोनाथन गुडलक ने इस्लामाबाद में राष्ट्रमंडल पर्यवेक्षक समूह (सीओजी) के प्रारंभिक निष्कर्ष सौंपे. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक निष्कर्ष चुनाव पूर्व माहौल, चुनाव दिवस पर पर्यवेक्षण और चुनाव के बाद के माहौल पर संक्षिप्त चिंतन से संबंधित थे.
Feb 11, 2024 10:01 (IST)
गौहर अली खान को उम्‍मीद...
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी उनकी पार्टी को सरकार बनाने के लिए निमंत्रण देंगे, क्योंकि उन्होंने नेशनल असेंबली में बहुमत हासिल कर लिया है. जियो न्यूज ने दावा किया कि मतदाताओं ने स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपनी स्वतंत्रता का उपयोग किया. उन्होंने कहा कि प्रपत्र 45 तैयार किया गया और पीठासीन अधिकारियों द्वारा मतों की गिनती की गयी.
Advertisement
Feb 11, 2024 09:55 (IST)
गठबंधन सरकार बनने की उम्मीद- पाक कार्यवाहक प्रधानमंत्री
नेशनल असेंबली के भंग होने के बाद पिछले साल अगस्त में कार्यभार संभालने वाले कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं और पाकिस्तान के लोगों की राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि उन्हें गठबंधन सरकार बनने की उम्मीद है, लेकिन बातचीत करना राजनीतिक दलों पर निर्भर है.
Feb 11, 2024 09:53 (IST)
पाकिस्तान के लोगों ने संविधान में अपना भरोसा जताया- पाक सेना
पाकिस्तान में सेना को काफी शक्तिशाली माना जाता है, जिसने पिछले 75 से अधिक वर्षों में आधे से अधिक समय तक शासन किया है. ऐसा माना जाता है कि पाकिस्‍तान में सेना जिसको चाहती है, वो पार्टी सत्‍ता में रहती है. सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों ने संविधान में अपना भरोसा जताया है और अब यह "सभी राजनीतिक दलों पर निर्भर है कि वे राजनीतिक परिपक्वता और एकजुटता के साथ इसका जवाब दें."
Advertisement
Feb 11, 2024 09:51 (IST)
Pakistan Election Results: किस पार्टी को कितनी सीटें...
पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा 265 में से 255 सीटों के घोषित परिणाम के अनुसार पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 73, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 54 और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट(एमक्यूएम) ने 17 सीट पर जीत हासिल की है। अन्य 11 सीटों पर छोटे दलों को जीत मिली है.
Feb 11, 2024 09:49 (IST)
इमरान खान समर्थित 100 उम्‍मीदवार जीते!
पाकिस्‍तान की राजनीति में सबको हैरान करते हुए, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने बृहस्पतिवार के चुनाव में नेशनल असेंबली में 100 सीट पर जीत हासिल की है.
Advertisement
Feb 11, 2024 09:48 (IST)
पाकिस्तान सेना का नवाज शरीफ को समर्थन
पाकिस्तान के आम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने गठबंधन सरकार बनाने के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आह्वान का समर्थन किया. कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकड़ ने कहा कि उन्हें देश में गठबंधन सरकार बनने की उम्मीद है.
Feb 11, 2024 09:45 (IST)
इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से आधी रात तक आम चुनाव के पूरे नतीजे घोषित करने को कहा, अन्यथा उसे उन क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा, जहां परिणाम अभी आने हैं. पार्टी के इस बयान के कुछ ही घंटों के भीतर, पेशावर और कराची में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ पार्टी के झंडे लहराते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.