पाक की जासूस ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ सस्पेंड

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ज्योति से कई चीजों पर पूछताछ की जा रही है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी पुलिस खंगाल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया है. इसी बीच अब  ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट भी गायब हो गया है. जी हां, अगर आप ज्योति के इंस्टाग्राम अकाउंट "ट्रैवल विद जो" खोलने की कोशिश करते हैं तो आप देखेंगे कि इंस्टाग्राम ने उस अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है.

कौन है ज्योति मल्होत्रा?

बता दें कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ज्योति से कई चीजों पर पूछताछ की जा रही है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी पुलिस खंगाल रही है. ज्योति मल्होत्रा ने कई विदेश यात्राएं की हैं और वह अपनी यात्राओं के दौरान आलीशान होटलों में भी ठहरी हैं लेकिन इस दौरान हुए खर्चों ने जांच एजेंसियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. ज्योति को गिरफ्तार किए जाने के बाद जांच एजेंसियां उनके रिकॉर्ड खंगाल रही है और सामने आया है कि वह अपनी आय से अधिक खर्चे करती थीं. 

कब शुरू हुआ था विवाद? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योति का नाम सबसे पहले उस वक्त चर्चाओं में आया था जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उन्होंने एक लाइव वीडियो किया था और इसमें वह हंसी-मजाक करते हुए नजर आई थीं. उनके इस व्यवहार से यूजर्स काफी नाराज हुए थे और इसके बाद ज्योति के खिलाफ लोगों की प्रतिक्रियाएं तेज हो गई थीं. इसके बाद उनके पाकिस्तान कनेक्शन की भी खबरें सामने आने लगीं. 

पाकिस्तान की यात्रा की...

ज्योति ने पाकिस्तान की भी यात्रा की और वहां 5000 साल पुराने एक हिंदू मंदिर का वीडियो पोस्ट किया, जो काफी वायरल हुआ था. हालांकि, अब सामने आया है कि पाकिस्तान की यात्रा के दौरान ज्योति सिर्फ वीडियो शूट नहीं कर रही थी. खुफिया सूत्रों के अनुसार, वह पाकिस्तानी उच्चायोग के स्टाफ एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में थी. दानिश को भारत सरकार ने 13 मई 2025 को "अवांछित व्यक्ति" घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दे दिया था. जांच एजेंसियों का दावा है कि ज्योति लगातार उसी के संपर्क में थी और पाकिस्तान लौटने के बाद भी वह उससे वॉट्सऐप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे ऐप्स के जरिए जुड़ी रही.

सूत्रों के अनुसार, ज्योति ने पुलिस को बताया है कि वह पाकिस्तान में राणा शहबाज और शाकिर नामक व्यक्तियों से भी मिली थी. शाकिर का नंबर उसने "जट रंधावा" के नाम से सेव किया था ताकि किसी को शक न हो. भारत लौटने के बाद भी वह उन लोगों के संपर्क में रही और देश विरोधी जानकारियां साझा करती रही.

Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabron FULL Episode: Sambhal Violence Report | Bihar BJP Protests | SIR Controversy