परिवार का दर्द: तेरहवीं का पैसा कमाने एमपी से गए थे गुजरात, लेकिन किस्मत देखिए...

गुजरात के बनासकाठा में एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए धमाके में 21 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में अधिकांश मध्य प्रदेश के हरदा और देवास जिले के हैं. मरने वालों में से कुछ लोग अपने एक परिजन की तेरहवीं का पैसा कमाने गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

गुजरात के एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए धमाके में 21 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से अधिकांश मध्य प्रदेश के हरदा और देवास जिले के रहने वाले थे. इस हादसे में कुछ परिवारों के कई सदस्यों की मौत हो गई है. वहीं एक परिवार ऐसा था, जिसके सदस्य वहां इसलिए गए थे कि वो अपने परिवार के एक व्यक्ति की तेरहवीं के लिए पैसा कमा सकें.इस हादसे में मारे गए मध्य प्रदेश के लोग देवास और हरदा जिले के संदलपुर और हादिया गांव के रहने वाले थे. यह घटना गुजरात के बनासकाठा के डीसा में मंगलवार सुबह करीब पौने 10 बजे हुआ. घटना जिस इमारत में हुई वहां अवैध रूप से पटाखे रखे गए थे.

इस बीच खबर आई है कि इस विस्फोट में मारे गए 21 लोगों के शव लेकर उनके परिजन बुधवार सुबह मध्य प्रदेश रवाना हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में पांच बच्चे भी शामिल हैं. अडीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक वीजी प्रजापति ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि शवों को लेकर एम्बुलेंस उनके गांवों के लिए रवाना होने लगी हैं. अब तक दो-दो ताबूतों वाली दस एम्बुलेंस रवाना हो चुकी हैं.

क्या करने गए थे गुजरात

इस परिवार की एक महिला ने बताया कि उनके बेटे का होली के दिन निधन हो गया था. इस महिला के परिवार के पास उसकी तेरहवीं करने के पैसे नहीं थे. तेरहवीं करने के लिए पैसा जमा करने के लिए इस परिवार के कई सदस्य कमाने के लिए गुजरात गए थे. उनकी योजना थी कि गुजरात से पैसे कमाकर लाएंगे और अपने परिजन की तेरहवीं करेंगे. लेकिन उनका सोचा हुआ नहीं हो पाया.पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में परिवार ही तबाह हो गया. 

Advertisement

सरकार ने की सहायता राशि का घोषणा

बनासकाठा में हुए हादसे में मारे गए लोगों के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.इससे पहले गुजरात सरकार ने भी मृतकों के परिजन को चार-चार लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: राजनाथ भी मुस्कुरा गए... रिजिजू ने जब वक्फ की दौलत पर दिया 'रेल की पटरी' वाला गजब तर्क

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले का कैसे देंगे करारा जवाब? | NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article