Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इस हमले की निंदा करते हुए जवाबी कार्रवाई की बात कही है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत मास्टमाइंड को नहीं छोड़ेगा. बुधवार को एनडीटीवी मराठी के कॉन्क्लेव में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केंद्र सही समय पर उचित कार्रवाई करेगा.
पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'यह घटना निंदनीय है. ये एक प्रकार से भारत को विभाजित करने का प्रयास था.'
केंद्र सही समय पर उचित कार्रवाई करेगाः देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि कश्मीर हमले का उद्देश्य सभी को अपना काम बंद करने पर मजबूर करना है. हम उनके एजेंडे के आगे नहीं झुकेंगे. हम अपना काम पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. केंद्र सही समय पर उचित कार्रवाई करेगा.
मृतकों को राज्य सरकार की ओर से 5 लाख का मुआवजा
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह भी घोषणा की कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गये महाराष्ट्र के 6 लोगों के परिवारों को सरकार कि ओर से 5 लाख दिए जायेंगे. वहा फँसे हुए लोगों को जल्द-से-जल्द सकुशल लाने का प्रबंध सरकार कर रही है.
पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के मृतक
संतोश जगदाले- पुणे
कौस्तुभ गंबोटे- पुणे
संजय लेले- ठाणे
अतुल मोने- ठाणे
हेमंत जोशी- ठाणे
दिलीप डिसले- मुंबई
यह भी पढे़ं - पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चौकस पाकिस्तान, भारत से कार्रवाई का डर : सूत्र