पहलगाम में हुए आतंकी हमले को जम्मू-कश्मीर में लगातार हलचल तेज है और सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में चप्पे-चप्पे तक पहुंच रहे हैं. कश्मीर के पहलगाम में हुई इस घटना के बाद मानों पाकिस्तान की शामत आ गई है. भारत लगातार पाकिस्तान पर अपना शिकंजा कस रहा है और देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठा रहा है. यहां आपको यह भी बता दें कि भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों के लिए देश छोड़ने का आज आखिरी दिन है. देशभर के राज्यों में रह रहे पाकिस्तानियों को कश्मीर में हुई घटना के बाद देश छोड़ने के लिए कहा गया है. इसी बीच एफबीआई के डायरेक्टर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पहलगाम में हुए हमले में मारे गए लोगों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और साथ ही कहा कि वह भारत सरकार का समर्थन करते रहेंगे.
LIVE UPDATES:
'पहलगाम आतंकी हमले' को कांग्रेस के राशिद अल्वी ने बताया 'बंटवारे का नतीजा'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की. राशिद अल्वी ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि बंटवारा गलत हुआ था और भारत आज तक उसके नतीजे भुगत रहा है. उन्होंने कहा कि अगर बंटवारा न हुआ होता तो शायद पहलगाम जैसी आतंकी घटनाएं और उससे पहले की तमाम वारदातें न होतीं और लाखों लोगों की ज़िंदगी बचाई जा सकती थी. जब उनसे पूछा गया कि बंटवारे के लिए वह किसे दोषी मानते हैं, तो उन्होंने कहा कि यह आज के समय में उचित नहीं है कि हम अपने पूर्वजों की गलतियों को ढूंढें.
पहलगाम में गुज्जर और बकरवाल समुदाय ने किया विरोध प्रदर्शन
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में गुज्जर और बकरवाल समुदाय के सदस्यों ने पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
कुपवाड़ा में बंदूकधारियों की गोली से घायल व्यक्ति की मौत, 10 आतंकवादियों के घर ध्वस्त
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता को गोली मार दी. इसके बाद व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।पुलिस के अनुसार, गुलाम रसूल मगरे (45) को शनिवार शाम कांडीखास इलाके में उसके घर के पास अज्ञात बंदूकधारियों ने उसे गोली मार दी थी. गुलाम रसूल के पेट और बायीं कलाई में गोली लगी. इसके बाद गंभीर हालत में उसे हंदवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस गुलाम रसूल की हत्या के वास्तविक कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकी हिंसा के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस डालने पर युवक गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस डालने के आरोप में महाराष्ट्र के करमाला पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सांप्रदायिक तनाव फैलाने का मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की शिकायत के बाद की गई है.
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों की चारधाम यात्रा पर लगाई रोक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तानी नागरिकों की चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है. सरकार के इस फैसले के बाद चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके 77 पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु अब यात्रा नहीं कर पाएंगे.
पहलगाम: एनआईए की टीमों ने सबूतों की तलाश तेज की
पहलगाम में आतंकी हमले की जगह पर बुधवार से डेरा डाले हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने सबूतों की तलाश तेज कर दी है. आतंकवाद निरोधी एजेंसी के एक आईजी, एक डीआईजी और एक एसपी की देखरेख में टीमें उन चश्मदीदों से पूछताछ कर रही हैं, जिन्होंने शांतिपूर्ण और खूबसूरत बैसरन घाटी में अपनी आंखों के सामने इस भयानक हमले को होते हुए देखा था. चश्मदीदों से बाराकी से पूछताछ की जा रही है ताकि उन घटनाओं के सिलसिले को जोड़ा जा सके, जिसके कारण कश्मीर में सबसे भयानक आतंकी हमलों में से एक हुआ.
बांदीपोरा में आतंकवादी के घर को किया गया जमींदोज
बांदीपोरा, जम्मू-कश्मीर: नाज़ कॉलोनी में एक आतंकवादी के घर को जमींदोज किया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों ने सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या की
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने 45 वर्षीय एक सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने शनिवार देर रात कंडी खास स्थित गुलाम रसूल मगरे पर उनके आवास के अंदर गोलीबारी की. मगरे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आतंकवादियों ने सामाजिक कार्यकर्ता को क्यों निशाना बनाया.
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में संदिग्ध आतंकी का घर ध्वस्त
पहलगाम हमले को लेकर मचे कोहराम के बीच संदिग्ध आतंकवादियों पर कार्रवाई तेज होने के बीच सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने रविवार को हुए आतंकवादी हमले से जुड़े एक संदिग्ध के घर को ध्वस्त कर दिया. अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में स्थित यह घर कथित तौर पर एक आतंकवादी का था, जिसके बारे में माना जाता है कि वह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में शामिल था.
UP: डीजीपी ने दिए नेपाल सीमा और टोल प्लाजा पर जांच बढ़ाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश पुलिस को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर नेपाल के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा और सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राज्य में कश्मीरी छात्रों, पर्यटकों और विक्रेताओं के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि उनके साथ कोई अप्रिय घटना न हो.
पहलगाम आतंकी हमले की जांच में गृह मंत्रालय के बाद आज नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी FIR करेगी दर्ज
पहलगाम आतंकी हमले की जांच में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद आज नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी और अपने पास केस हैंडओवर लेगी. शनिवार को गृह मंत्रालय ने एनआईए की जांच के आदेश दिए थे. इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी जांच में सहयोग कर रही थी.
पहलगाम में लग्जरी कार विरोध प्रदर्शन का किया गया आयोजन
जम्मूृ-कश्मीर : 22 अप्रैल को बैसरन मैदान में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिससे पर्यटन उद्योग पर असर पड़ा है. इसके बाद शनिवार को पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एक लग्जरी कार विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इम्तियाज ने कहा, "यह एक दुखद घटना थी और हम सभी को इसका अफसोस है. हम चाहते हैं कि भरोसा फिर से कायम हो, हम समझते हैं कि इसमें समय लगेगा... हम जागरूकता बढ़ाना चाहते हैं कि हम सभी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं..."
FBI डायरेक्टर काश पटेल ने पहलगाम हमले के बाद भारत का समर्थन करते रहने की बात कही
संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक, काश पटेल ने 'एक्स' पर लिखा, "एफबीआई कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के सभी पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है - और भारत सरकार को अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेगा. यह आतंकवाद की बुराइयों से हमारी दुनिया के सामने आने वाले लगातार खतरों की याद दिलाता है. प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करें."