ग्राउंड जीरो पर एनडीटीवी, इन 8 वीडियो में देखें क्या है जम्मू-कश्मीर का हाल

इस समय एनडीटीवी के पांच रिपोर्टर्स कश्मीर में मौजूद हैं और नियमित रूप से ग्राउंड जीरो पर रिपोर्टिंग कर रहे हैं और कई बड़ी जानकारियां सामने ला रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एनडीटीवी लगातार बड़े खुलासे कर रहा है. इस समय एनडीटीवी के पांच रिपोर्टर्स कश्मीर में मौजूद हैं और नियमित रूप से ग्राउंड जीरो पर रिपोर्टिंग कर रहे हैं और कई बड़ी जानकारियां सामने ला रहे हैं. केवल कश्मीर ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी लगातार एनडीटीवी बड़ी रिपोर्ट्स सामने ला रहा है, जिसमें बड़े खुलासे हैं.

इन रिपोर्ट्स में सरकार और सुरक्षाबलों का एक्शन है. साथ ही इस हमले के बाद लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है और कश्मीर की आवाम में इस हमले के बाद से गुस्सा भरा हुआ है. कश्मीर से मुकेश सेंगर, राजीव रंजन, शिव अरुर, रामशिंदे आदि इस वक्त रिपोर्टिंग कर रहे हैं और इसी बीच हम आपके लिए कश्मीर में किए गए बड़े खुलासों के 10 वीडियो लेकर आए हैं.

पाकिस्तानी सेना पिछले तीनों से बिना उकसावे के एलओसी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी कर रही है. इस पर भारतीय सेना भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को इंडिया इस्लामिक सेंटर में श्रद्धांजलि दी गई.

हमले के लिए टूरिस्ट्स को बचाने के लिए इन 5 कश्मीरियों ने जोखिम में डाली अपनी जान.

पहलगाम में हुए हमले को चार दिन हो गए हैं और अब घाटी में क्या हालात हैं... क्या लोगों में डर का माहौल है और किस तरह से टूरिज्म पर इसका असर हुए है. जानें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BMC Election 2026: BMC का चुनाव, 'I Love Mahadev' दांव? | Nitesh Rane | BJP | NDTV Power Play