25 टूरिस्ट गाइड्स से आज जांच एजेंसियां पूछताछ करेंगी...
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तार बैसरन घाटी में किस-किस से जुड़े हैं, जांच एजेंसियां ये पता लगाने में जुटी हुई हैं. खच्चरवालों, जिपलाइन ट्रैनरों और फोटोग्राफरों के बाद आज बैसरन घाटी में एक्टिव सभी टूरिस्ट गाइड्स से आज पूछताछ की जा रही है, ताकि आतंकियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके. 25 टूरिस्ट गाइड्स से आज पूछताछ होगी, जिन्हें एएसपी ऑफिस अनंतनाग बुलाया गया है. ये वही टूरिस्ट गाइड हैं, जो सैलानियों को बैसरन और ऊपर की पहाडि़यों पर ले जाते हैं.
पहलगाम हमले की जांच में आज बैसरन के ऊपर पहाड़ी रास्तों को ट्रैक कराने वाले टूरिस्ट गाइड को ASP ऑफिस, अनंतनाग बुलाया गया है. तकरीबन 25 टूरिस्ट गाइड्स से आज जांच एजेंसियां पूछताछ करेंगी. ये टूरिस्ट गाइड्स बेसरन घाटी और उसके ऊपर के इलाकों जैसे टूल्यलन झील तक सैलानियों को ले जाते हैं. टूरिस्ट गाइड्स का कहना है कि इन्हें मैसेज आया था कि आज एएसपी साहब के साथ मीटिंग है, तो हम यहां चले आए.
पहलगाम आतंकी हमले की जांच एनआईए कर रही है. इससे पहले जांच अधिकारी खच्चरवालों से पूछताछ कर चुके हैं, जो सैलानियों को ऊपर के इलाकों जैसे टूल्यलन झील तक ले जाते हैं. साथ ही वहां के फोटोग्राफारों से भी जांच अधिकारियों ने पूछताछ की है. जांच अधिकारियों ने उस जिपलाइन ट्रैनर से भी बात ही है, जिसके तीन बाद 'अल्लाह-हू अकबर', कहने के बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. हालांकि, पूछताछ में अब तक क्या सामने आया है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
बैसरन घाटी के खच्चरवाले, फोटाग्राफर और टूरिस्ट गाइड्स सभी एनआईए की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में 26 सैलानियों की आतंकियों ने गोली मारकार निर्मम हत्या कर दी थी. इन आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़ते नजर आ रहे हैं. जांच एजेंसियां इस आतंकी हमले से जुड़े सबूत जुटाने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें:- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पीएम मोदी ने एयर चीफ मार्शल एपी सिंह से की मुलाकात - सूत्र