बेटे को था तेज बुखार, सिर्फ आंधे घंटे... जानें दंपति, उनके 5 दोस्तों की पहलगाम हमले में कैसे बची जान

बेटे को तेज बुखार होने के कारण लिए ये लोग महज 30 मिनट के अंदर ही बैसरन घाटी घूमकर वहां से निकल गए. सही समय पर बैसरन घाटी से निकलने के कारण ही ये जिंदा बच सके. जब हमले शुरू हुआ था, तब ये लोग पर्यटक घाटी से मुश्किल से 300 मीटर नीचे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हमले में बचे इन लोगों के अनुसार हमला होने के समय ये लोग पर्यटक घाटी से मुश्किल से 300 मीटर नीचे थे.
पुरी:

अगर 3 वर्षीय सात्विक की तबीयत खराब न होती, तो उसके माता-पिता और पुरी जिले के उनके पांच दोस्त पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमले का शिकार हो गए होते. सात्विक के माता-पिता स्वरूप जेना और पूजा सुंदरे अपने पांच दोस्तों के साथ घाटी घूमने के लिए गए थे. 22 अप्रैल को उनकी ट्रिप का आखिर दिन था. उनके प्लान के मुताबिक ये लोग बैसरन घाटी को घूमने के बाद ओडिशा के लिए रवाना होने वाले थे. ये लोग 22 अप्रैल को आतंकी हमले से ठीक कुछ पहले ही बैसरन घाटी से बाहर निकले थे.

दरअसल सात्विक को तेज बुखार हो गया था. ऐसे में इन लोगों ने महज 30 मिनट के अंदर ही बैसरन घाटी को घूमा और वापसी के लिए निकल गए. सही समय पर बैसरन घाटी से निकलने के कारण ही ये जिंदा बच सके. इनके अनुसार जब हमले शुरू हुआ था, तब ये लोग पर्यटक घाटी से मुश्किल से 300 मीटर नीचे थे. 

एक हफ्ते के लिए गए थे श्रीनगर

सत्यबाड़ी ब्लॉक और सखीगोपाल के विभिन्न गांवों से ताल्लुक रखने वाले ये लोग 16 अप्रैल को एक साथ जम्मू और कश्मीर में एक सप्ताह बिताने के लिए श्रीनगर गए थे. सात्विक और उसके माता-पिता के अलावा, समूह में नुसामेश्वरपुर ग्राम पंचायत (जीपी) के सरपंच प्रशांत कुमार पाणि, बिररामचंद्रपुर जीपी की सरपंच बरसरानी सेठी और उनके पति प्रशांत कुमार सेठी, जयपुर जीपी के पीएस सदस्य दीपक कुमार सत्पथी और श्रीरामचंद्रपुर जीपी के तोफन बेहरा शामिल थे. इन लोगों की किस्तम अच्छी थी और ये लोग हमले में बाल-बाल बच गए.

Advertisement

सांसद संबित पात्रा ने की मदद

22 अप्रैल को घर वापस लौटने से पहले उनका अंतिम गंतव्य पहलगाम ही था. हालांकि, आतंकी हमले के कारण पहलगाम से जम्मू पहुंचने में 15 घंटे लग गए. सांसद संबित पात्रा के हाथों राहत मिली, जिन्होंने फंसे हुए पर्यटकों की मदद के लिए कदम बढ़ाया.

Advertisement

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में सैलानियों पर आतंकवादियों ने अचानक हमला बोला. फायरिंग कर 26 लोगों की हत्या कर दी. इस हमले की दुनिया भर में निंदा की गई. भारत सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त फैसले लिए. 23 अप्रैल को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस बैठक हुई. इसमें भारत ने कई बड़े फैसले लिए. इनमें पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद करना, ऑटारी बॉर्डर बंद करना और सिंधु जल संधि पर रोक शामिल है. इसके अलावा पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश भी दिया गया.

Advertisement

साखीगोपाल, पुरी देव कुमार की रिपोर्ट 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के गुनहगारों पर कार्रवाई जारी, 5 आतंकियों के घर ज़मींदोज़ | Hamaara Bharat