- चिदंबरम ने NIA की कार्रवाई और हमलावरों की पहचान पर सवाल उठाए, सरकार से सबूत मांगे
- BJP ने चिदंबरम पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का आरोप लगाया
- राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच चिदंबरम ने सफाई दी, कहा– बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया
पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम के विवादित बयान पर बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, "पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम आज पहलगाम आतंकी हमले पर सबूत मांग रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं मुंबई में 26/11 आतंकी हमले में 174 लोग मारे गए थे. उस वक्त आतंकी कसाब जिंदा पकड़ा गया था. उसके बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ उस वक्त की मनमोहन सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की थी? चिदंबरम उस वक्त गृह मंत्री थे. सिर्फ पाकिस्तान को उन्होंने एक Dossier दिया था".
एक इंटरव्यू में पी चिदंबरम ने सरकार पर आरोप लगाया था कि वह ये भी बताने को तैयार नहीं हैं कि पिछले कुछ हफ्तों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने क्या किया. “क्या उन्होंने आंतकियों की पहचान कर ली है. वे कहां से आए थे. क्या पता वो देश के अंदर तैयार किए गए आतंकवादी हों. आपने क्यों यह मान लिया वो पाकिस्तान से आए थे. इसका कोई सबूत नहीं है. वे (सरकार) भारत को हुए नुकसान को भी छिपा रही है.”
चिदंबरम के इस दावे पर जगदम्बिका पाल ने दावा किया कि TRF ने पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी और कुछ दिन बाद अमेरिका ने TRF को आतंकी संगठन भी घोषित कर दिया था. दरअसल, लोकसभा में ऑपरेशन सिन्दूर और पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ी बहस से ठीक पहले चिदंबरम के बयान से बीजेपी को कांग्रेस को हमला करने का मौका मिल गया. बीजेपी सांसद हेमांग जोशी ने एनडीटीवी से कहा, "पी चिदंबरम का बयान देश का मनोबल गिराने वाला बयान है. इससे पहले भी पी चिदंबरम "हिंदू टेरर" शब्द को कॉइन कर चुके हैं. मैं उनसे यह पूछना चाहता हूं की P. Chidambaram के नाम में P का मतलब क्या है?".
विवाद बढ़ते ही चिदंबरम ने एक ट्वीट जारी कर स्पष्टीकरण जारी किया कि उनके बयान को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है और ट्रोल करने की कोशिश हो रही है लेकिन बीजेपी ने चिदंबरम के स्पष्टीकरण को ख़ारिज कर दिया, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एनडीटीवी से कहा, "ऑपरेशन सिंदूर भारत की एक बड़ी जीत थी जिसको पूरी दुनिया ने देखा. जब आप इस तरह के विवादास्पद बयान देंगे तो उसके कई मायने निकाले जाएंगे".
बीजेपी का दावा है कि पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने पहलगाम आतंकी हमले पर जो बयान दिया उससे पाकिस्तान का जो स्टैंड है उसे बल मिलेगा. बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, "श्री चिदंबरम पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं. मुझे लगता है कि चिदंबरम वही बोल रहे हैं जो राहुल गांधी और गांधी परिवार की सोच है वह उसी को आर्टिकुलेट कर रहे हैं". जबकि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल ने एनडीटीवी से कहा, "विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के मुद्दे पर कंफ्यूज है और कंफ्यूज वही होता है जो अंदर से फ्यूज हो चुका होता है. विपक्ष के लिए ऑपरेशन सिंदूर कम महत्वपूर्ण है और मुसलमान वोट बैंक ज्यादा महत्वपूर्ण है".