पाकिस्‍तान से कोई भी चिट्ठी भारत नहीं आएगी, डाक और पार्सल सर्विस अस्‍थायी रूप से रोकी गई

अब पाकिस्तान से कोई भी चिट्ठी, पार्सल या कोरियर भारत नहीं भेजा जा सकेगा चाहे वो एयर रूट हो या सरफेस रूट से. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का पाकिस्‍तान के खिलाफ उठाया गया ये एक और बड़ा कदम है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान से आने वाली सभी श्रेणियों की इनबाउंड डाक और पार्सल सेवाओं पर रोक
नई दिल्‍ली:

पाकिस्‍तान से अब कोई भी चिट्ठी भारत नहीं आ पाएगी. मोदी सरकार ने पाक पर एक और वार किया है, जिसका बड़ा असर देखने को मिल सकता है. भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाली सभी श्रेणियों की इनबाउंड डाक और पार्सल सेवाओं को फिलहाल के लिए निलंबित करने का बड़ा फैसला लिया है. ये निलंबन हवाई और ज़मीनी दोनों मार्गों से लागू होगा. यानी अब पाकिस्तान से कोई भी चिट्ठी, पार्सल या कोरियर भारत नहीं भेजा जा सकेगा चाहे वो एयर रूट हो या सरफेस रूट से. 

पानी में भी घेराबंदी

इससे पहले आज डीजी शिपिंग ऑफ़ इंडिया ने भी बड़ा उठाया, जिसके तहत किसी भी पाकिस्तानी फ्लैग शिप को किसी भी भारतीय पोर्ट पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. कोई भी इंडियन फ्लैग शिप पाकिस्तान के किसी भी बंदरगाह पर नहीं जाएगा. यह आदेश देश के हर पोर्ट को भेज दिया है. भारत सरकार ने आज ही पाकिस्‍तान से सभी आयात और निर्यात पर भी रोक लगा दी है. भारत ने पाकिस्‍तान की हर ओर से घेराबंदी कर दी है.

पाकिस्‍तान की ऐसे हो ही घेरा बंदी...

  • सिंधु जल समझौत पर रोक 
  • पाकिस्‍तानियों की भारत में एंट्री बंद, पाक नागरिकों के वीजा बैन 
  • पाकिस्‍तान के सभी विमानों के लिए भारत का एयरस्‍पेस बंद 
  • पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों की भारतीय बंदगाहों में 'नो एंट्री' 
  • अब पाकिस्‍तान से आने वाली डाक और पार्सल सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित 

सीमा से सटे गांवों में गोलीबारी

पहलगाम हमले के तार ‘सीमा पार' से जुड़े होने का हवाला देते हुए भारत ने हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने का संकल्प जताया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. 26 सैलानियों की आतंकवादियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव पैदा हो गया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार कई दिनों से सीमा से सटे गांवों में गोलीबारी कर रहा है.

Advertisement

इधर, पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के पीछे के आतंकवादियों और साजिश में शामिल लोगों को उनकी कल्पना से परे दंडित करने की शपथ ली थी. उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों ने न केवल निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- उठाएंगे निर्णायक कदम... पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gujarat Road Accident: साबरकांठा में भीषण सड़क हादसा...जीप, बस, बाइक की टक्‍कर में 6 लोगों की मौत