लंदन में पाक को पानी की बोतल से 'पानी-पानी' करने वाला भारतीय वायरल, BJP ने लिखा- हीरो हैं ये

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने तीखा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान का पानी रोकने पर बिलावल को बिलबिलाहट हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत ने रोका पानी तो बौखला गया पाकिस्तान
नई दिल्ली:

पहलगाम में सैलानियों पर आतंकी हमले की वजह से पूरे देश में आक्रोश है. इस कायराना हमले के विरोध में भारत से लेकर दुनिया के तमाम देशों में प्रदर्शन हो रहा है. जब आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के विरोध में पूरे देश में उबाल है. ऐसे में लंदन में पाकिस्तानी दूतावास (London Pakistan High Commission) के बाहर भारतीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन की बहुत से तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया की दुनिया वायरल हो रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर क्यों वायरल बुजुर्ग की तस्वीर

बीजेपी कर्नाटक ने पाक दूतावास के बाहर प्रदर्शन की वायरल फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो में लिखा है कि सभी हीरो भले ही कैप नहीं पहनते हैं लेकिन फिर भी कुछ लोगों के एक हाथ में पानी की बोतल है और दूसरे हाथ में पाकिस्तान की तकदीर. एक अन्य Donald J. Trump नाम के एक्स पोस्ट से की गई है. इस आदमी ने अकेले ही 57 देशों को पीछे धकेल दिया. इस फोटो को और भी कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया से शेयर किया गया है.

लंदन में पाक दूतावास के बाहर भारतीयों का प्रदर्शन

लंदन स्थित पानी दूतावास के बाहर बुजुर्ग शख्स पानी की बोतल लेकर पाकिस्तान को चिढ़ा रहा है. बुजुर्ग पानी की बोतल लेकर बता रहा है कि भारत ने पाकिस्तान को पानी रोक दिया है. अब वो एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेंगे, ऊपर पाकिस्तानी दूतावास की बालकानी में खड़े पाकिस्तानी लोग बुजुर्ग शख्स के इस अनोखे प्रदर्शन को देख शर्म से पानी-पानी हो गए. सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही ये तस्वीर सबका ध्यान खींच रही है.

Advertisement

भारत के एक्शन से पाकिस्तान बौखलाया

इस फोटो का इस्तेमाल पड़ोसी मुल्क को चिढ़ाने के लिए जमकर किया जा रहा है. फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लोग लिख रहे हैं कि पाकिस्तान को भारत में आतंकवाद गतिविधियों को रोक देना चाहिए अगर वो ऐसा नहीं करता तो भारत उन्हें पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसा देगा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता निलंबित कर दिया है, जिससे पाकिस्तान बौखला गया है और वहां के नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: पाकिस्‍तान के कई यूट्यूब चैनल भारत में बैन, उगल रहे थे हिंदुस्‍तान के खिलाफ आग