पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा के लिहाज से बंद किए गए ये पर्यटक स्थल, देखें पूरी लिस्ट

पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला पहलगाम के बैसरन में आतंकवादी हमले के एक सप्ताह बाद किया गया. बता दें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पर्यटकों के लिए खतरे की आशंका के मद्देनजर लिया गया ये फैसला.

श्रीनगर:

पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले दहशतगर्द अभी भी फरार हैं. सुरक्षा बल इनकी खोज में लगे हुए हैं. साथ ही कश्मीर में आतंकवादियों के समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई भी की जा रही है. सेना ने आतंकवादियों की मदद करने वाले कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. वहीं आतंकवादी हमले के मद्देनजर मंगलवार को कश्मीर घाटी के संवेदनशील इलाकों में स्थित करीब 50 सार्वजनिक पार्क एहतियातन बंद कर दिए गए हैं. पर्यटकों के लिए खतरे की आशंका के मद्देनजर कश्मीर के 87 सार्वजनिक उद्यानों में से 48 को बंद कर दिया गया हैं.

अस्थायी रूप से बंद किए गए पर्यटक स्थलों की सूची

बांदीपोरा जिला

  1. गुरेज घाटी (गैर-स्थानीय लोगों के लिए बंद)
  2. बडगाम
  3. यूसमार्ग
  4. तौसीमैदान
  5. दूधपथरी
  6. कुलगाम
  7. अहरबल
  8. कौसरनाग

कुपवा जिला

  1. बंगस
  2. करिवान गोताखोर
  3. चंडीगाम
  4. हंदवाड़ा
  5. बंगस घाटी
  6. सोपोर
  7. वुलर/वाटलैब
  8. रामपोरा और राजपोरा
  9. चेरहार
  10. मुंडिज-हमाम-मरकूट झरना
  11. खंपू, बोस्निया, विजीटॉप

अनंतनाग जिला

  1. सूर्य मंदिर खीरीबल
  2. वेरीनाग गार्डन
  3. सिंथन टॉप
  4. मार्गनटॉप
  5. अकाड पार्क

बारामूला जिला

  1. हब्बा खातून प्वाइंट कवंर
  2. बाबरेशी तंगमार्ग
  3. रिंगावली तंगमार्ग
  4. गोगलदारा तंगमार्ग
  5. बदेरकोट तंगमार्ग
  6. श्रुंज झरना
  7. कमानपोस्ट उरी
  8. नामब्लान झरना
  9. इको पार्क खडनियार

पुलवामा जिला

  1. संगरवानी

श्रीनगर जिला

  1. जामिया मस्जिद
  2. बादामवारी
  3. राजोरी कदल होटल कनाज़
  4. आली कदल जे जे फूड रेस्तरां
  5. आइवरी होटल गंदताल (थीड)
  6. पदशापाल रिसॉर्ट्स और रेस्तरां (फकीर गुजरी)
  7. चेरी ट्री रिज़ॉर्ट (फ़कीर गुजरी)
  8. नॉर्थ क्लिफ कैफे और रिट्रीट बाय स्टे पैटर्न (अस्टानमार्ग पैराग्लाइडिंग पॉइंट)
  9. वन पहाड़ी कुटिया (अस्तान मोहल्ला, दारा)
  10. इको विलेज रिज़ॉर्ट (दारा)
  11. अस्तानमार्ग व्यू प्वाइंट
  12. अस्तानमार्ग पैराग्लाइडिंग स्पॉट
  13. ममनेथ और महादेव पहाड़ियाँ (फ़कीर गुजरी के माध्यम से)
  14. बौद्ध मठ, हरवान
  15. दाचीगाम – ट्राउट फार्म/मत्स्य पालन फार्म से परे
  16. अस्तानपोरा (विशेषकर कयाम गाह रिसॉर्ट)

गांदरबल जिला

  1. लछपत्री लेटरल
  2. हंग पार्क
  3. नारानाग

अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा की समीक्षा एक सतत प्रक्रिया है और आगामी दिनों में इस सूची में और स्थान जोड़े जा सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि बंद किए गए पर्यटक स्थल कश्मीर के दूरदराज के इलाकों में हैं और इनमें पिछले 10 साल में खोले गए कुछ नए स्थल भी शामिल हैं. अधिकारियों ने इस संबंध में कोई औपचारिक आदेश जारी नहीं किया है लेकिन इन स्थानों पर प्रवेश रोक दिया गया है. दक्षिण कश्मीर के कई ‘मुगल गार्डन' के द्वार बंद कर दिए गए हैं.

इन पर्यटन स्थलों को बंद करने का फैसला पहलगाम के बैसरन में आतंकवादी हमले के एक सप्ताह बाद किया गया. 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-पहलगाम पर सामने आया पाकिस्तान का पाप, गोलियां बरसाने वाला हाशिम मूसा है पाक का पैरा कमांडो

Advertisement