ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक इसे वापस नहीं ले लिया जाता. तेलंगाना के हैदराबाद स्थित एआईएमआईएम मुख्यालय दारुस्सलाम में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा, जैसा कि रद्द किए जा चुके कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी रहा. ओवैसी ने कहा, ‘‘आपको (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) ये कानून वापस लेना ही होगा. जिस तरह से हमारे किसान भाइयों ने रास्ता दिखाया है, हम भी उसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे. जब तक कानून वापस नहीं ले लिया जाता, तब तक देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा.''
उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप (सभा) एक लंबी लोकतांत्रिक लड़ाई के लिए तैयार हैं? अगर आप तैयार हैं, तो अपने आप से वादा करें कि जब तक यह काला कानून वापस नहीं ले लिया जाता तब तक हम विरोध करते रहेंगे और पीछे नहीं हटेंगे.''
"शुक्रिया हैदराबाद"
जनसभा को संबोधित करने के बाद एक पोस्ट करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, शुक्रिया हैदराबाद! वक्फसंशोधन अधिनियम के खिलाफ़ यह एकता का शानदार प्रदर्शन था. इस कानून को खत्म किया जाना चाहिए क्योंकि यह संविधान की भावना के खिलाफ़ है. कई संगठनों के प्रमुखों की भागीदारी के लिए आभारी हूं. मैं हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त और उनकी टीम को उनके सहयोग के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं. यह शानदार आयोजन AIMIM के पदाधिकारियों, विधायकों, MLC और पार्षदों की कड़ी मेहनत के बिना संभव नहीं हो पाता.