महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान का बना रेकॉर्ड, जानिए कितने लोगों ने लगाई डुबकी

मेला क्षेत्र में चारों दिशाओं से करोड़ों की संख्या में लोगों का आना जारी रहा और जिला प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण करने के लिए चंद्रशेखर आजाद पार्क का गेट भी खोल दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाकुंभ में लोगों की भारी भीड़
प्रयागराज:

महाकुंभ (Mahakumbh) मेले में भगदड़ जैसी घटना के बाद ही पूरे दिन श्रद्धालुओं का हुजूम गंगा और संगम तट पर आता रहा. मेला प्रशासन के मुताबिक, बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर (Mauni Amavasya Snan) पर शाम आठ बजे तक 7.64 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई. मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर शाम आठ बजे तक 10 लाख से अधिक कल्पवासियों समेत कुल 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया.

ये भी पढ़ें : Maha Kumbh Helpline Numbers: महाकुंभ हादसे पर हेल्पलाइन नंबर जारी, देखिए पूरी लिस्ट

हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा

इस दौरान, हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई. मेला प्रशासन के मुताबिक, 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ मेले में अभी तक 19.94 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र में चारों दिशाओं से करोड़ों की संख्या में लोगों का आना जारी रहा और जिला प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण करने के लिए चंद्रशेखर आजाद पार्क का गेट भी खोल दिया जिससे लोग सड़क के बजाय पार्क में बैठ गए.

ये भी पढ़ें : "लगत है गंगा माई की इहै मंजूर रहन”, महाकुंभ हादसे पर प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आपबीती

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

मेला क्षेत्र में भगदड़ की घटना के एक दिन बाद प्रदेश सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास और तेज कर दिए. इस बीच, बृहस्पतिवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में आना जारी है. इस बीच, पुलिस अधीक्षक (यातायात) अंशुमान मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि मेले में भीड़ कम होने तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. साथ ही जब तक भीड़ मेला क्षेत्र से बाहर नहीं निकल जाती, बाहर की गाड़ियों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, हालांकि उच्च स्तर पर अधिकारी स्थिति को देखकर वाहनों के प्रवेश की अनुमति दे सकते हैं.

Advertisement

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

Featured Video Of The Day
PM Modi Visits Vantara: शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले, देखें वनतारा में PM मोदी का Video
Topics mentioned in this article