मुंबई की कम से कम 72 फीसदी मस्जिदों ने सुबह की अज़ान के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग बंद कर दिया है. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की मस्जिदों से तीन मई तक लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है. गौरतलब है कि दिन की पहली अज़ान तड़के करीब पांच बजे दी जाती है.
पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया कि करीब 72 फीसदी मस्जिदों ने सुबह की अज़ान के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग बंद कर दिया है जबकि बाकी मस्जिदों ने लाउडस्पीकर का आवाज का स्तर कम किया है.
वहीं मस्जिदों से तीन मई तक लाउडस्पीकर हटाने की मनसे प्रमुख राज ठाकरे की धमकी के मद्देनजर महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक ने मंगलवार को सभी पुलिस इकाइयों को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों तथा कानून को कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया.
इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने यह मुद्दा भाजपा के इशारे पर उठाया है. पूर्व विश्व हिंदू परिषद नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में सत्ता में थी तब उसने मस्जिदों में अजान के प्रसारण के लिए इस्तेमाल हो रहे लाउडस्पीकर पर कार्रवाई क्यों नहीं की.
पुलिस कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये तैयार: गृह मंत्री
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने मंगलवार को यहां कहा कि तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने संबंधी मनसे की चेतावनी के मद्देनजर राज्य की पुलिस कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये पूरी तरह तैयार है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिये लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का विरोध करते हुए सरकार को तीन मई तक इन्हें हटाने की चेतावनी दी थी.
यह भी पढ़ें:
राज ठाकरे की पार्टी MNS का ऐलान, '3 मई को लाउडस्पीकर पर करेंगे महाआरती'
महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने से पहले लेनी होगी अनुमति : सूत्र
अज़ान vs हनुमान चालीसा विवाद के बीच SP नेता के घर की छत पर बजा 'महंगाई डायन खाए जात है', देखें VIDEO
यूपी में बिना इजाजत के नहीं हो सकेगा लाउडस्पीकर का उपयोग