केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत होने के एक सप्ताह के भीतर ही 15-18 आयु वर्ग के दो करोड़ से अधिक बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है.
आज सुबह सात बजे तक की अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 90,59,360 खुराक दी गई जिसके साथ ही देश में दी गई टीके की कुल खुराक 150.61 करोड़ से ज्यादा (1,50,61,92,903) पर पहुंच गई है.
मांडविया ने ट्वीट किया, 'बहुत अच्छे मेरे युवा दोस्तों. बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत होने के एक सप्ताह के भीतर ही 15-18 वर्ष की आयु के दो करोड़ से अधिक बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई.'
Koo AppShielding Young India! Over 2⃣ Crore youngsters in age group of 15-18 yrs receive first COVID-19 vaccination dose. Nation fighting the pandemic with double enthusiasm & energy with proactive measures by Govt. and active participation of frontline workers & citizens. 🇮🇳- Piyush Goyal (@piyushgoyal) 8 Jan 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, देश में 91 प्रतिशत से अधिक वयस्क जनसंख्या को टीके की कम से कम एक खुराक दी गई है जबकि 66 प्रतिशत से ज्यादा को दोनों खुराक दी जा चुकी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)