नीतीश कुमार की नई सरकार में औराई विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमा निषाद को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया रमा निषाद ने पहली बार बीजेपी से चुनाव लड़ते हुए औराई सीट पर लगभग चौवन हजार वोटों से जीत हासिल की है रमा निषाद स्वर्गीय कैप्टन जय नारायण निषाद की बहू और पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं