देश में 109 दिन में दी गईं 16 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्‍सीन की डोज, यह अवधि चीन और अमेरिका से भी कम : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

भारत की तुलना में अमेरिका ने यह कारनामा करने में 111 दिन जबकि चीन ने 116 दिन का समय लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्ली:

भारत में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक टीके की 16 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. यह उपलब्धि हासिल करने में 109 दिन का समय लगा है.केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी.भारत की तुलना में अमेरिका ने यह कारनामा करने में 111 दिन जबकि चीन ने 116 दिन का समय लिया है. मंत्रालय ने बताया कि देश के 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 18-44 साल आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका देने का अभियान शुरू हो चुका है जिसके तहत अब तक इस आयु वर्ग के 6,71,285 लाभार्थी वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं. 

गुरुग्राम के अस्पताल में 6 कोविड मरीजों की मौत, परिजनों ने लगाया ऑक्सीजन खत्म होने का आरोप

छत्तीसगढ़ (1,026), दिल्ली (82,000), गुजरात (1,61,625), जम्मू- कश्मीर (10,885), हरियाणा (99,680), कर्नाटक (3,840), महाराष्ट्र (1,11,621), ओडिशा (13,768), पंजाब (908) , राजस्थान (1,30,071), तमिलनाडु (4,577) और उत्तर प्रदेश में 18-44 आयु वर्ग के 51,284 लोग ऐसे हैं जिन्हें टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.

Covid-19 टेस्ट किट की पैकिंग में हो रही बड़ी लापरवाही, RT-PCR रिपोर्ट पर उठ रहे सवाल

मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 16,04,94,188 खुराक दी जा चुकी हैं.इसमें 94,62,505 स्वास्थ्यकर्मी ऐसे हैं जो टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 63,22,055 स्वास्थ्यकर्मी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं, वहीं अग्रिम मोर्चे पर तैनात 1,35,65,728 कर्मचारी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 73,32,999 कर्मचारी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं .कोरोना टीकाकरण अभियान के 109वें दिन चार मई को 14,84,989 लोगों को टीका लगाया गया. इनमें से 7,80,066 लोगों को पहली खुराक जबकि 7,04,923 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.

Advertisement

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केसों में कमी आने लगी : स्वास्थ्य मंत्रालय

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Telangana Tunnel Collapse: टनल में 'ऑपरेशन जिंदगी', 45 घंटे से ज्यादा का रेस्क्यू, कहां आई अड़चन
Topics mentioned in this article