दिल्ली सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को बर्खास्त करने का आदेश जारी, AAP ने दी प्रतिक्रिया

दिल्ली के विजिलेंस विभाग के स्पेशल सेक्रेट्री YVVJ राजशेखर की तरफ से ये आदेश जारी हुआ है. इस आदेश में कहा गया कि बिभव कुमार पर 2007 में  पब्लिक सर्वेंट को उसकी ड्यूटी करने से रोकने और धमकाने के आरोप में FIR दर्ज हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ( फाइल फोटो )

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के निजी सचिव बिभव कुमार (Bibhav Kumar) को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है. दिल्ली के विजिलेंस विभाग (Vigilance Department of Delhi) के स्पेशल सेक्रेट्री YVVJ राजशेखर की तरफ से ये आदेश जारी हुआ है. इस आदेश में कहा गया कि बिभव कुमार पर 2007 में  पब्लिक सर्वेंट को उसकी ड्यूटी करने से रोकने और धमकाने के आरोप में FIR दर्ज हुई थी.

इसका हवाला देते हुए बिभव कुमार की निजी सचिव के तौर पर नियुक्ति को अवैध घोषित किया गया और तुरंत प्रभाव से उनकी सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया. हालांकि इसको लेकर यह सवाल जरूर है कि क्या कि क्या मुख्यमंत्री के निजी स्टाफ को विजिलेंस विभाग इस तरह से हटा सकता है या नहीं.

बिभव कुमार की बर्खास्तगी पर AAP ने दी प्रतिक्रिया

बिभव कुमार की बर्खास्तगी पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. आम आदमी पार्टी ने इस मामले में उपराज्यपाल पर पलटवार किया और कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. कुमार को बर्खास्त करने की निंदा करते हुए पार्टी नेता जैस्मीन शाह ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है.

जैस्मीन शाह ने कहा, "पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री को शराब मामले में गिरफ्तार किया गया. अब, एलजी ने निजी सचिव सहित उनके पूरे स्टाफ को बर्खास्त करना शुरू कर दिया है." इसमें कोई संदेह नहीं रह गया है कि भाजपा का एकमात्र लक्ष्य आप को खत्म करना है, राष्ट्रीय राजधानी में लोकतंत्र को ख़त्म किया जा रहा है.”

केजरीवाल को झटका, मंत्री ने छोड़ा साथ

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार आनंद ने मंत्री पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. राजकुमार आनंद अरविंद केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्रालय संभाल रहे थे. राजकुमार आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी में दलित विधायकों या पार्षदों का कोई सम्मान नहीं होता है. दलितों को प्रमुख पदों पर जगह नहीं दी जाती है. मैं बाबा साहब अंबेडकर के सिद्धांत पर चलने वाला व्यक्ति हूं अगर दलितों के लिए ही काम नहीं कर पाया तो फिर पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं है.

ये भी पढ़ें : चीन के साथ रिश्ते अहम, सीमा विवाद पर तत्काल चर्चा जरूरी : US मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बोले PM मोदी

Advertisement

ये भी पढ़ें : "गांधी परिवार का एक सदस्य उत्तर प्रदेश से लड़ेगा चुनाव" : एके एंटनी ने दिया संकेत

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी