हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, सोलन में बाढ़ जैसे हालात

हिमाचल प्रदेश में सक्रिय हुए मानसून के चलते मौसम विभाग ने रविवार को 6 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन व सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज, 4 जिलों चम्बा, कुल्लू, मंडी व शिमला में भारी बारिश की संभावनाओं का यैलो अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया
  • 4 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसमें संभावित बारिश का संकेत है
  • अब तक बारिश से 31 लोगों की मौत हुई है और 4 लोग लापता हैं
  • हिमाचल में मानसून से 300 करोड़ का नुकसान हुआ है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा हिमाचल के 4 जिलो में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बारिश की घटनाओं में अबतक हिमाचल में करीब 31 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग अभी भी लापता है जबकि 66 लोग घायल हो गए हैं. 

हिमाचल प्रदेश में सक्रिय हुए मानसून के चलते मौसम विभाग ने रविवार को 6 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन व सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज, 4 जिलों चम्बा, कुल्लू, मंडी व शिमला में भारी बारिश की संभावनाओं का यैलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 4 जिलों सोलन, कांगड़ा, मंडी व सिरमौर के कुछ हिस्सों में बाढ़ का यैलो अलर्ट भी जारी किया है.

जानकारी के मुताबिक 4 जुलाई तक के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें सोमवार को भी ऑरेंज, जबकि अन्य दिनों यैलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों में शिमला में हल्की बारिश, जबकि मंडी में 4, बिलासपुर में 0.5, धौलाकुआं में 1 और नेरी में 0.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई, वहीं धर्मशाला में बूंदाबांदी हुई.

वहीं सोलन में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और इसका एक वीडियो भी सामने आया है. 

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के बाद से अब तक 300 करोड़ का नुकसान हुआ है. कांगड़ा और कुल्लू जिलों में हाल ही में बादल फटने की घटनाओं के बाद बाढ़ आई थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी जिलों के डीसी को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Murder Case: क्या मैनेजर और आयोजक ने की जुबिन गर्ग की हत्या? | Breaking News | Top News