"सरकार का जवाब भी सुनने को तैयार रहे विपक्ष", मानसून सत्र के पहले बोले पीएम मोदी

Pm Modi on Monsoon Session :पीएम मोदी ने कहा, आशा करता हूं कि आप सबको वैक्सीन लग गई होगी.महामारी के  खिलाफ लड़ाई में कमियां रह गई हों तो दूर की जा सकती हैं. देश की जनता जो जवाब चाहती है, सरकार देने को तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
PM Modi ने मानसून सत्र शुरू होने के पहले अपनी बात रखी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले साफ तौर पर संकेत दिया है कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने और मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है. मानसून सत्र के ठीक पहले पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा, विपक्ष से आग्रह है कि सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद सरकार का जवाब भी सुनने को तैयार रहें, ताकि जनता तक बातें पहुंच सके. पीएम ने कहा, आशा करता हूं कि आप सबको वैक्सीन लग गई होगी. इसके लगने से कोरोना के खिलाफ बाहुबली बन जाते है. महामारी के  खिलाफ लड़ाई में कमियां रह गई हों तो दूर की जा सकती हैं. देश की जनता जो जवाब चाहती है, सरकार देने को तैयार है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से संसद सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने की भी अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि सभी दलों के सदन के नेताओं से अनुरोध किया है कि अगर उनके पास कल शाम को कुछ वक्त हो तो मैं कोरोना महामारी को लेकर विस्तृत जानकारी उन्हें देना चाहूंगा. हम संसद के अंदर भी चर्चा करने को तैयार हैं और पार्लियामेंट के बाहर सदन के नेताओं के साथ भी.

गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र में विपक्ष ने सरकार को पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस समेत महंगाई से जुड़े तमाम मुद्दों पर घेरने की रणनीति तैयार की है. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की ओर से कामकाज स्थगित कर जनता से जुड़े मुद्दों पर तुरंत चर्चा के लिए नोटिस दिया गया है. इससे संसद सत्र के आगाज के साथ ही हंगामे के आसार है. सरकार को विपक्ष कोरोना महामारी, भारतीयों की जासूसी, किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर घेरने का ऐलान कर चुका है. 

Advertisement

मानसून सत्र के दौरान सरकार 31 विधेयकों को पारित कराने का बड़ा एजेंडा लेकर आई है. इसमें करीब 27 नए विधेयक शामिल हैं. मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा. इतने कम वक्त में कामकाज को निपटाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगा. 

Advertisement

अकाली और बीएसपी के सांसदों में कृषि कानून के खिलाफ पोस्टर लेकर संसद में प्रदर्शन किया है. सोमवार को इन दलों ने सदन में इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया है. इस विरोध प्रदर्शन में अकाली सांसद सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर और बसपा के सतीश मिश्रा शामिल हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?
Topics mentioned in this article