चुनाव में तय हार को देख EVM को लेकर रोना-धोना शुरू : विपक्ष की मीटिंग पर बीजेपी नेता का तंज

अनिल बलूनी ने कहा कि विपक्ष द्वारा ईवीएम पर सवाल खड़े करना बताता है कि विपक्ष ने आगामी चुनावों में अपनी हार पहले ही मान ली है. विपक्ष अपनी सुविधा के अनुसार ईवीएम पर राजनीति करता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर गुरुवार को कुछ विपक्षी पार्टियों ने बैठक की. अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने विपक्षी दलों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, 'चुनाव पास आते ही विपक्षी पार्टियों का ईवीएम पर रोना-धोना शुरू हो गया है. ये पार्टियां अभी से आगामी चुनावों में होने वाली अपनी करारी हार का बहाना ढूंढने में लग गई हैं. उन्हें ईवीएम पर दोष मढ़ना सबसे मुफीद और आसान लगता है.'

अनिल बलूनी ने कहा कि विपक्ष द्वारा ईवीएम पर सवाल खड़े करना बताता है कि विपक्ष ने आगामी चुनावों में अपनी हार पहले ही मान ली है. विपक्ष अपनी सुविधा के अनुसार ईवीएम पर राजनीति करता है. जब किसी विपक्षी पार्टी को किसी राज्य में सफलता मिलती है, तो वह ईवीएम को सही ठहराती है. लेकिन किसी राज्य में जब वह हार जाती है, तो ईवीएम को दोष देने लगती है.' 

उन्होंने कहा कि हालांकि सच्चाई यह है कि विपक्ष की जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को जनता ने खारिज कर दिया है. अब जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा किसी और में विश्वास नहीं रह गया है. बलूनी ने कहा कि जनता को गुमराह करने वाली विपक्ष की कोई भी चाल अब कामयाब नहीं होने वाली, क्योंकि देश की जनता इन विपक्षी पार्टियों की हकीकत को अच्छी तरह जान गई है.

ये भी पढ़ें:-

लोकतंत्र को हम क्या उन्हें सौंप सकते हैं जो सोर्स कोड से हैक कर सकते हैं EVM : दिग्विजय सिंह

मेघालय : वीडियो शेयर कर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाला शख्स गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
धूमधाम से मनी Ram Navami, Ram Mandir में हुआ सूर्य तिलक, PM Modi-CM Yogi ने की पूजा | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article