राहुल भी थे और प्रियंका भी थी, लेकिन जानिए आज विपक्ष के मार्च का 'मैन ऑफ द मैच' क्यों ले गए अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव दिल्ली पुलिस की बैरीकेडिंग फांद गए. वहीं विपक्षी सांसदों का जोश भरते दिखीं प्रियंका गांधी, कई विपक्षी सांसदों ने दिल्ली पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ा और आगे बढ़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंडिया गठबंधन के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और वोट चोरी के खिलाफ मार्च किया
  • मार्च में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक के नेता प्रमुख रूप से शामिल थे
  • सांसदों ने सफेद टोपी पहनकर मार्च किया जिस पर एसआईआर और वोट चोरी के विरोध में लाल क्रॉस का निशान था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली में सोमवार को सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ था. संसद भवन के मकर द्वार से निकले विपक्षी सांसदों के कदमों में एक अलग ही जोश था. हाथों में तख्तियां, सिर पर सफेद टोपी पहने तमाम दिग्गज विपक्षी नेता मार्च में शामिल हुए. विपक्षी नेता निर्वाचन आयोग के मुख्यालय तक पहुंचना चाहते थे.  लेकिन रास्ता आसान नहीं था.  ट्रांसपोर्ट भवन के पास लगी बैरिकेडिंग ने जुलूस की रफ्तार थाम दी और यहीं से सियासी नारेबाज़ी तेज़ हो गई. कांग्रेस के राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक के नेता कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहे थे. आम आदमी पार्टी के संजय सिंह भी शामिल थे, भले ही उनकी पार्टी हाल ही में ‘इंडिया' गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर चुकी है.

मार्च के 'मैन ऑफ दम' मैच अखिलेश

हालांकि इस विरोध प्रदर्शन में मैन ऑफ द मैच बनकर निकले अखिलेश यादव अखिलेश यादव ने पुलिस की तरफ से लगाई गई बैरिकेडिंग को सबसे पहले पार किया. अखिलेश के कदम के बाद विपक्षी नेताओं में काफी जोश देखने को मिला.

Advertisement

हिरासत में लिए जाने के बाद भी विपक्षी सांसद आक्रमक रहे. महिला सांसदों ने भी मार्च में जमकर हिस्सा लिया. प्रियंका गांधी भी पूरे तेवर में दिखीं.

Advertisement

जैसे-जैसे भीड़ आगे बढ़ी, दिल्ली पुलिस की रोक-टोक और नेताओं के नारे एक साथ गूंजने लगे. बैरिकेड पर चढ़ी कांग्रेस सांसद ज्योतिमणि और संजना जाटव के तेवरों ने माहौल और गर्मा दिया.  पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में ले लिया. 

Advertisement

कांग्रेस सांसद ज्योतिमणि और संजना जाटव पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड पर खड़ी हो गईं और उन्होंने सरकार के खिलाफ नारे लगाए. विपक्षी नेताओं की तरफ से उग्र प्रदर्शन किया गया. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी पर मार्च का हिस्सा बने. आप ने हाल में ‘इंडिया' गठबंधन से अलग होने की घोषणा की थी. मार्च शुरू होने से पहले दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी ने भी इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं मांगी है.

राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूची में कथित धांधली का आरोप लगाए जाने और इस संबंध में कुछ खुलासे करने का दावा किए जाने के बाद विपक्षी दलों का यह पहला विरोध प्रदर्शन है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के आंकड़े सामने रखते हुए सात अगस्त को आरोप लगाया था कि मतदाता सूची में हेरफेर करके ‘‘वोट चोरी'' का मॉडल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा पहुंचाने के लिए लागू किया गया है. 

उन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं के समक्ष महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के आंकड़े प्रस्तुत किए थे. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई जबकि यह सीट पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 32,707 मतों के अंतर से जीती थी.

ये भी पढ़ें-: दिल्ली एनसीआर में पकड़ कर एक जगह रखे जाएंगे आवारा कुत्ते, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आदेश

Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: बैरिकेड से कूदे Akhilesh, Priyanka ने तालियां बजाकर विपक्षी सांसदों में भरा जोश