विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं 11 सालों से नशा करने का ही आरोप लगा रहे : भगवंत मान

Bhagwant Mann बोले, मैं इस आरोप का सामना पहले ही कर चुका हूं और पब्लिक ने भी मुहर लगा दी है. विरोधियों के पास मेरे खिलाफ बोलने के लिए ओर कुछ है ही नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है.
नई दिल्ली:

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है. इसके बाद मान ने एनडीटीवी के साथ अपनी खुशी बांटी और अहम मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. भगवंत मान ने कहा, "पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया और इस काबिल समझा कि मैं इस दायत्व को निभाउं. आज के बाद तालियां भी मेरी हैं और गालियां भी ​मेरी हैं. हम टीम के रूप में काम करेंगे और जीत हासिल करेंगे. हमारा मकसद पंजाब को फिर से पुराना वाला पंजाब बनाना है." उन्होंने कहा, "हम ऐसा पंजाब चाहते हैं जहां कोई धरना न हो, जहां किसी बेरोजगार को आत्महत्या न करनी पड़े, जहां किसी महिला के सम्मान के साथ खिलवाड़ न हो. हम पहले जैसा पंजाब चहते हैं."

भगवंत मान ही क्यों बने पंजाब में AAP के CM उम्मीदवार?

जब पूछा गया कि विरोधी आप पर नशा करने का आरोप लगा रहे हैं तो इस पर भगवंत मान ने कहा, "मैं इस आरोप का सामना पहले ही कर चुका हूं और पब्लिक ने भी मुहर लगा दी है. विरोधियों के पास मेरे खिलाफ बोलने के लिए ओर कुछ है ही नहीं. मुझ पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते, मेरी इमेज साफ सुथरी है, मैं अभी भी किराए के मकान में रहता हूं. विरोधी तो ग्यारह साल से मुझ पर यह आरोप लगा रहे हैं, लेकिन मुझे जनता ने स्वीकारा है, इस बीच मुझे बड़ी बड़ी जीत भी मिली हैं. लोकसभा में मेरी परफॉर्मेंस सबसे अच्छी है. पंजाब में मैं रात के 10 बजे तक रैलियां करता रहता हूं. यह सब मुझ पर बेबुनियाद आरोप हैं."

कॉमेडियन से लेकर पंजाब में AAP के CM फेस तक, जानें- Bhagwant Mann से जुड़ी खास बातें...

मान से जब पूछा गया कि पार्टी पर बाहरी होने का और टिकट बेचने का आरोप बार बार क्यों लगता है तो उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी दिल्ली बेस्ड है और पंजाब का यूनिट अलग है, पंजाब में हम विपक्ष में हैं. पंजाब के फैसले पंजाब में होते हैं. हमारे यहां राघव चड्ढा और जरनैल सिंह इंचार्ज हैं, जैसे हरीश चौधरी और हरीश रावत हैं. टिकट बेचने वाली बात तो रिवाज बन गई है. जिसको टिकट नहीं मिलती वो ही इस तरह के आरोप लगाता है, लेकिन एक भी सबूत दे दो कि किसने खरीदी किसने बेची, हम वहां से सीट ही छोड़ देंगे, लेकिन भ्रष्टाचार हमारी पार्टी में नहीं चलेगा."

Video: पंजाब में सीएम का चेहरा घोषित किए जाने के बाद भगवंत मान ने की एनडीटीवी से खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump को Vladimir Putin का चैलेंज..रोक सको तो रोक लो! | X Ray Report