युवाओं में देशभक्ति का जज्बा सातवें आसमान पर, चंडीगढ़ में सविलि डिफेंस वालंटियर बनने वालों की भीड़

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच लोगों में देशभक्ति का जज्बा हिलोरे मार रहा है. जिला प्रशासन की अपील पर शनिवार को सिविल डिफेंस वालंटियर बनने के लिए हजारों की संख्या में चंडीगढ़ पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच लोगों में देशभक्ति का जज्बा हिलोरे मार रहा है. लोग देश की सेवा के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार बैठे हैं. इसका एक नजारा शनिवार का चंडीगढ़ में नजर आया. चंडीगढ़ प्रशासन ने सिविल डिफेंस में वालंटियर बनने के लिए युवाओं से अपील की थी. प्रशासन ने इच्छुक लोगों को शनिवार को शहर में एक जगह पर बुलाया था. शनिवार को उस जगह पर हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े. सिविल डिफेंस वालंटियर बनने पहुंचे युवा 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगा रहे थे.

चंडीगढ़ प्रशासन की अपील पर उमड़े युवा

चंडीगढ़ के जिला उपायुक्त निशांत यादव ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास बहुत से लोगों के आवेदन और अनुरोध है कि वो सिविल डिफेंस से जुड़कर अपना योगदान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि इस तरह के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए शनिवार को शहर के टैगोर थियेटर में एक कैंप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि जो लोग सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में काम करना चाहते हैं, वो आएं और अपना नाम लिखवाएं. उन्होंने कहा था कि इन लोगों को तीन घंटे की एक ट्रेनिंग दी जाएगी. इस प्रक्रिया के बाद लोगों को काम का बंटवारा किया जाएगा. उन्होंने युवाओं से खासतौर पर इसके लिए अपील की थी. 

Advertisement

चंडीगढ़ के जिला उपायुक्त की इस अपील पर शनिवार सुबह 10:30 बजे सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में सिविल डिफेंस नामांकन व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेने के लिए युवा सुबह से ही टैगोर थिएटर पहुंचने लगे थे.वहां भीड़ बढ़ जाने के बाद प्रशासन ने लोगों को सेक्टर-17 के तिरंगा पार्क जाने के लिए कहा. वहां पहुंचे युवा 'भारत माता की जय' के जयकारे लगा रहे थे.  

Advertisement

ये भी पढ़ें: रात-दिन गोलाबारी, घर-कारों पर अटैक.... जम्मू में पाकिस्तान का पाप देखिए

Featured Video Of The Day
Top News Today: Air India Plane Crash | Ahmedabad | Eknath Shinde | Shiv Sena | Sanjay Gaikwad
Topics mentioned in this article