सर्वदलीय बैठक में सरकार का बड़ा बयान, ऑपरेशन सिंदूर पर पिक्चर अभी बाकी है

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर से संचालित हो रहे आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया है. इस एयर स्ट्राइक में करीब 100 आतंकी मारे गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किरेन रिजिजू ने कहा अभी ऑपरेशन सिंदूर जारी है
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से संचालित आतंकी ठिकानों पर सेना के एयरस्ट्राइक को लेकर सभी दलों को ब्रीफ किया. इस सर्वदलीय बैठक में तमाम दलों के नेता शामिल हुए. बैठक केंद्र सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. वहीं इस बैठक में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और द्रमुक के टी आर बालू भी बैठक में शामिल हुए. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस बैठक में बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता की.

सभी दल और दिल एक

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार सभी दलों को ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी देना चाहती है. पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इस एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके को भी तबाह किया गया. भारतीय सेना के इस हमले में करीब 100 आतंकी मारे गए हैं. जबकि उनके कई कैंपों को हमारी सेना ने पूरी तरह से तबाह कर दिया है. 

Advertisement

रिजिजू ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई. सभी नेताओं को धन्यवाद. जैसा सोचा था वैसा ही सभी ने सहयोग दिया. बैठक बहुत ही सकारात्मक थी. हम बैठक एकजुट होकर बाहर निकले हैं.

Advertisement

Advertisement

बैठक में सभी दल आए 

आपको बता दें कि इस बैठक में कांग्रेस, टीएमसी और लेफ्ट के अलावा कई अन्य दलों के नेता भी शामिल हैं. अन्य विपक्षी नेताओं में समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, शिवसेना (उबाठा) के संजय राउत, राकांपा (एसपी) की सुप्रिया सुले, बीजद के सस्मित पात्रा और माकपा के जॉन ब्रिटास शामिल थे. इनके अलावा जद (यू) नेता संजय झा, केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान व एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी बैठक का हिस्सा थे. 

Advertisement

ऑल पार्टी मीटिंग के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ओवैसी ने कहा कि आतंकी संगठन टीआरएफ के खिलाफ भारत को इंटरैशनल कैंपेन चलाना चाहिए. सुरक्षा परिषद और अमेरिका को यह बताना चाहिए कि इसे आतंकी संगठन घोषित करे. फरवरी 2025 में हाफिज सईद के बेटे हाफिद अब्दुल ने एक भाषण दिया था. इसमें उसने कहा था कि 2025 में पूरे साल जिहाद करेंगे. जिहाद का नाम लेकर भारत में आतंक फैलाने की साजिश रची जा रह है. आतंकी हरकतों पर पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डाल देना चाहिए.

Featured Video Of The Day
India के कई शहरों में थी Attack की साजिश, Pakistan के इरादे हुए नाकाम | Jammu | Amritsar | Srinagar
Topics mentioned in this article