ऑपरेशन सिंदूरः पाकिस्‍तान के भोलारी एयरबेस पर भारतीय हमले में मारे गए 50 लोग, कई लड़ाकू विमान भी नष्ट

गत 7 से 9 मई के दौरान पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में भारत ने लाहौर समेत पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया. साथ ही, भारत ने 9-10 मई की रात पाकिस्तान के कई एयरफोर्स बेस पर जवाबी कार्रवाई की. जिनमें नूर खान, रफीकी, मुरिद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनीयन, सरगोधा, स्कारु, भोलारी और जैकोबाबाद शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत के सटीक हमलों में पाकिस्‍तान के भोलारी एयरबेस को पहुंचा काफी नुकसान.
नई दिल्ली:

पाकिस्तान लगातार इस बात से इनकार कर रहा है कि भारत ने उसके सैन्य प्रतिष्ठानों और एयरबेसों पर सटीक हमले किए हैं. लेकिन सामने आ रही जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर भारत की और से जो बमबारी की गई थी, उसमें 50 लोग मरे गए हैं. कहा जा रहा है कि इस हमले में पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमान भी नष्ट हुए है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की वायुसेना का 20 प्रतिशत ढांचे को नष्ट किया है. भोलारी एयरबेस पर बमबारी में 50 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें पाकिस्तान के स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, 4 एयरमैन और अन्य लोग शामिल थे. इसी तरह से पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर भी नुकसान हुआ है. सैटेलाइट इमेज में साइट पर ध्वस्त बुनियादी ढांचे और ग्राउंडेड सपोर्ट व्हीकल दिख रहे हैं. रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयरबेस, पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के बहुत करीब है. 

ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई पाकिस्तानी एयरबेसों पर भारत के लक्षित हमलों ने भारी क्षति पहुंचाई है. जैकबाबाद एयरबेस को भी नुकसान पहुंचा है. एयरबेस के मुख्य एप्रन पर हैंगर तबाह हो गया है, जबकि एटीसी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचने का संदेह है.

Advertisement
भारतीय हमलों से पाकिस्तान को झटका लगा है. इसने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली की खामियों और उसकी रक्षा करने में पड़ोसी देश की अक्षमता को भी उजागर किया

गौरतलब है कि इन एयरबेस पर भारत के समन्वित और सटीक हमलों ने पाकिस्तान की हवाई क्षमताओं को रणनीतिक रूप से ध्वस्त कर दिया था. इसने न केवल पाकिस्तान की लड़ने की क्षमता खत्म कर दी, बल्कि उसे आगे की आक्रामकता के बारे में सोचने से भी रोक दिया. पाकिस्तान के एयरबेस के विनाश ने यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि भारत के खिलाफ उकसावे या आक्रामकता की कोई भी कार्रवाई उसके लिए विनाशकारी साबित होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  ऑपरेशन सिंदूर में 'गेम चेंजर' साबित हुए स्वदेशी हथियार, पाक के पास नहीं था तोड़... रक्षा मंत्री के पूर्व सलाहकार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma Cash Case: CJI ने जस्टिस वर्मा कैश केस की रिपोर्ट राष्ट्रपति-पीएम को भेजी