पाकिस्तान लगातार इस बात से इनकार कर रहा है कि भारत ने उसके सैन्य प्रतिष्ठानों और एयरबेसों पर सटीक हमले किए हैं. लेकिन सामने आ रही जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर भारत की और से जो बमबारी की गई थी, उसमें 50 लोग मरे गए हैं. कहा जा रहा है कि इस हमले में पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमान भी नष्ट हुए है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की वायुसेना का 20 प्रतिशत ढांचे को नष्ट किया है. भोलारी एयरबेस पर बमबारी में 50 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें पाकिस्तान के स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, 4 एयरमैन और अन्य लोग शामिल थे. इसी तरह से पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर भी नुकसान हुआ है. सैटेलाइट इमेज में साइट पर ध्वस्त बुनियादी ढांचे और ग्राउंडेड सपोर्ट व्हीकल दिख रहे हैं. रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयरबेस, पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के बहुत करीब है.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई पाकिस्तानी एयरबेसों पर भारत के लक्षित हमलों ने भारी क्षति पहुंचाई है. जैकबाबाद एयरबेस को भी नुकसान पहुंचा है. एयरबेस के मुख्य एप्रन पर हैंगर तबाह हो गया है, जबकि एटीसी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचने का संदेह है.
गौरतलब है कि इन एयरबेस पर भारत के समन्वित और सटीक हमलों ने पाकिस्तान की हवाई क्षमताओं को रणनीतिक रूप से ध्वस्त कर दिया था. इसने न केवल पाकिस्तान की लड़ने की क्षमता खत्म कर दी, बल्कि उसे आगे की आक्रामकता के बारे में सोचने से भी रोक दिया. पाकिस्तान के एयरबेस के विनाश ने यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि भारत के खिलाफ उकसावे या आक्रामकता की कोई भी कार्रवाई उसके लिए विनाशकारी साबित होगी.