नवी मुंबई इंटरनेशन एयरपोर्ट का परिचालन अगले साल मार्च तक होगा शुरू, अदाणी ग्रुप कर रहा है विकसित

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की, इसे 'देश के लिए गौरव की परियोजना' बताया

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, एनएमआईएएल प्रोजेक्ट पूरे देश के लिए गौरव की परियोजना है.
नई दिल्ली:

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंबई में शनिवार को कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIAL) सिर्फ मुंबई या महाराष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की परियोजना है. उन्होंने पांच चरणों में बन रहे एयरपोर्ट से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा कि निर्माणाधीन नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का कामर्शियल परिचालन 31 मार्च, 2025 तक शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि, "हमारे पास दिसंबर 2024 का लक्ष्य है, लेकिन हमने तीन महीने की गुंजाइश भी रखी है जिसकी समय सीमा मार्च 2025 होगी. लेकिन मुझे अभी भी उम्मीद है कि यह समय सीमा से पहले पूरा हो जाएगा और दिसंबर 2024 में भी संभव है."

उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का फिजिकल और फाइनेंशियल काम 55 से 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इस परियोजना में 18,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.

अदाणी समूह द्वारा विकसित की जा रही नवी मुंबई हवाई अड्डा परियोजना को पांच चरणों में बांटा गया है. इसकी कुल वार्षिक क्षमता नौ करोड़ यात्रियों की होगी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पहले चरण में सालाना क्षमता दो करोड़ यात्रियों की होगी. परियोजना के पांचों चरण पूरे हो जाने पर इस हवाई अड्डे पर चार टर्मिनल और दो रनवे होंगे. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे को सड़क, रेल, मेट्रो और जल मार्ग से भी जोड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा कि "परियोजना 2018 में शुरू हुई थी और 31 मार्च, 2025 तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. पहले और दूसरे चरण में परिचालन एक साथ शुरू होगा.” केंद्रीय मंत्री ने कहा, दूसरा रनवे और 9 करोड़ की बढ़ी हुई यात्री क्षमता वाले चार टर्मिनल तीसरे, चौथे और पांचवे चरण में बनाए जाएंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गति शक्ति योजना के तहत मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी बनाने के दृष्टिकोण का जिक्र करते हुए सिंधिया ने कहा कि इस हवाई अड्डे से सड़क, रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी के साथ-साथ वाटर कनेक्टिविटी भी भविष्य की योजनाओं में शामिल है.

यह एयरपोर्ट नेशनल हाईवे 4बी (348), सायन-पनवेल हाईवे और अटल सेतु से जुड़ा होगा. अटल सेतु मुंबई के सेवरी और रायगढ़ में न्हावा शेवा के बीच बना देश का सबसे लंबा समुद्री पुल है. इसका उद्घाटन शुक्रवार को पीएम मोदी ने किया था.

Advertisement
सिंधिया ने कहा कि, हवाईअड्डा तारघर रेलवे स्टेशन और मेट्रो लाइनों 2डी (डीएन नगर से मानखुर्द में मांडले), 8 (मुंबई हवाईअड्डा से नवी मुंबई हवाईअड्डा) और पेंडार-बेलापुर-तलोजा लाइन से जुड़ा होगा. भविष्य में इसे चरण 2 में दक्षिण मुंबई के कोलाबा से होवरक्राफ्ट और रायगढ़ से कार्गो लाइनर्स के माध्यम से जोड़ने की योजना है.

उन्होंने कहा कि, नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का ऐसा पहला हवाई अड्डा होगा जिसमें शहर की ओर और हवाई क्षेत्र में 10 किलोमीटर तक 1600 हेक्टेयर के भीतर ऑटोमेटेड पैसेंजर मूवमेंट होगा. यह 100 प्रतिशत ग्रीन एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. इसे मल्टीमॉडल हब से भी जोड़ा जाएगा. 

सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य 2030 तक देश में घरेलू हवाई यात्री यातायात को मौजूदा 15 करोड़ से दोगुना करके 30 करोड़ करना है. सरकार ने अगले छह साल में 200 से अधिक हवाई अड्डे बनाने का संकल्प भी लिया है. 

Advertisement

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना स्थल के दौरे के बाद सिंधिया ने सिडको और अदाणी समूह के अधिकारियों सहित सभी स्टेकहोल्डरों के साथ बैठक की. सिंधिया ने कहा कि, "मैंने राज्य सरकार के प्रतिनिधियों सहित सभी हितधारकों के साथ एक घंटे से अधिक समय तक बैठक की. वहां सभी ने मुझे आश्वासन दिया कि काम सुचारू रूप से और समय पर पूरा किया जाएगा."

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने