'ऑपरेशन कावेरी' के तहत सूडान से लाए गए भारतीयों में से 117 को किया क्‍वारंटीन, ये है कारण

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, इन सभी लोगों को सात दिनों के लिए क्‍वारंटीन किया गया है. यदि सब कुछ ठीक रहा और इनमें कोई लक्षण नहीं दिखे तो इन्‍हें छोड़ दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सूडान से भारत पहुुचे 117 भारतीयों को सात दिन के लिए क्‍वारंटीन किया गया है.
नई दिल्‍ली:

सूडान (Sudan) में जारी गृह युद्ध के दौरान भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) चलाया जा रहा है. ऑपरेशन कावेरी के तहत युद्ध प्रभावित सूडान से भारतीय यात्रियों के लौटने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक सूडान से सुरक्षित भारत पहुंचे 1191 भारतीयों में से 117 यात्री ऐसे हैं, जिन्‍हें क्‍वारंटीन किया गया है. सूडान से लौटे इन 117 यात्रियों ने यलो फीवर का टीका नहीं लगवाया था. ऐसे में सरकार ने एहतियातन कदम उठाते हुए इन्‍हें क्‍वारंटीन किया है.

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, इन सभी लोगों को सात दिनों के लिए क्‍वारंटीन किया गया है. यदि सब कुछ ठीक रहा और इनमें कोई लक्षण नहीं दिखे तो इन्‍हें छोड़ दिया जाएगा. सरकार की ओर से क्‍वारंटीन किए गए यात्रियों से किसी तरह का शुल्‍क नहीं लिया जाएगा. 

सूडान में सत्ता को लेकर संघर्ष

सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक समूह के बीच सत्ता को लेकर भीषण संघर्ष छिड़ा हुआ है. हालांकि, दोनों पक्षों के 72 घंटे के संघर्ष विराम पर सहमत होने के बाद भारत ने वहां फंसे अपने नागरिकों को बाहर निकालने के प्रयास तेज कर दिए. ऑपरेशन कावेरी में भारतीय नौसेना के तीन जहाज आईएनएस सुमेधा, आईएनएस तेग और आईएनएस तरकश शामिल हैं. इसके अलावा वायु सेना के दो सी130जे विमान भी इस अभियान में शामिल हैं. 

दिल्‍ली सहित 3 जगहों पर नियंत्रण कक्ष 

साथ ही भारत ने सूडान की स्थिति को लेकर दिल्‍ली में एक चौबीस घंटे चलने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. साथ ही एक नियंत्रण कक्ष पोर्ट सूडान और एक अन्य सऊदी अरब के जेद्दा में स्थापित किया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* सूडान में फंसे नागरिकों को कैसे रेस्क्यू कर रहा है भारत? केंद्रीय मंत्री ने बताया- किन देशों से मिल रही मदद
* सूडान में IAF ने बिना लाइट के रात में उतारा एयरक्राफ्ट, हैरतअंगेज ऑपरेशन में 121 भारतीयों को किया रेस्क्यू
* सूडान में सुरक्षा संबंधी हालात बेहद अस्थिर, भारतीयों को सुरक्षित निकालना प्राथमिकता: विदेश सचिव

Featured Video Of The Day
Quran Burning: Masjid के सामने Quran जलाने वाले Salwan Momika को किसने और कहां दी मौत?
Topics mentioned in this article