कांग्रेस की हार के लिए सिर्फ गांधी परिवार ज़िम्मेदार, पंजाब में सिद्धू-चन्नी का साथ देकर पार्टी ने खुद खोदी अपनी कब्र : अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) पर भी निशाना साधा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि बजाय अपनी खुद की गलतियों को स्वीकार करने की जगह उनपर दोष डाला जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जनता ने गांधी परिवार के नेतृत्व में विश्वास खो दिया है: कैप्टन अमरिंदर सिंह
नई दिल्ली:

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार मिली है. कांग्रेस को मिली इस हार पर अब पार्टी के पूर्व नेता और पीएलसी प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि जनता ने गांधी परिवार के नेतृत्व में विश्वास खो दिया है. इतना ही नहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) पर भी निशाना साधा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि बजाय अपनी खुद की गलतियों को स्वीकार करने की जगह उनपर दोष डाला जा रहा है.

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सोमवार को कहा कि "कांग्रेस न केवल पंजाब में बल्कि यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी हार गई है. पार्टी की शर्मनाक हार के लिए पूरी तरह से गांधी परिवार जिम्मेदार है. 

पार्टी ने खुद अपनी कब्र खोदी

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आगे कहा कि जिस दिन कांग्रेस ने नवजोत सिद्धू जैसे "अस्थिर" और "घमंडी" व्यक्ति का समर्थन करने और चुनाव से कुछ महीने पहले चरणजीत सिंह चन्नी जैसे भ्रष्ट व्यक्ति को मुख्यमंत्री के रूप में नामित करने का फैसला किया था. उसी दिन पार्टी ने पंजाब राज्य में अपनी कब्र खोद ली थी .

सीडब्ल्यूसी के जो नेता ये दावा कर रहे थे कि मेरी सरकार के खिलाफ एक मजबूत विरोधी लहर थी. वे ये आसानी से भूल गए थे कि उन्होंने 2017 के बाद से पार्टी के लिए हर चुनाव जीता था. कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि  "ये नेता सिर्फ चापलूस हैं. जो परिवार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं," वर्तमान व्यवस्था के तहत कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है.

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आगे कहा कि पंजाब में कांग्रेस की हार का असली कारण नवजोत सिद्धू जैसे लोगों पर विश्वास करना है. जो कि अपने निजी फायदे के लिए पार्टी की छवि खराब करने में लगे हैं. मुझे बदनाम करने के अपने प्रयासों में, पार्टी आलाकमान ने नवजोत और अन्य लोगों के साथ हाथ मिलाया. इस प्रक्रिया में पार्टी को पूरी तरह से बदनाम कर दिया.

VIDEO: गांधी परिवार ने कांग्रेस की बैठक में की थी इस्‍तीफे की पेशकश, NDTV ने पहले ही की थी खबर


Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article