अब ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग की क्षमता प्रति मिनट 25 हजार से बढ़ाकर 2.25 लाख होगी, रेल मंत्री ने किया ऐलान

रेल मंत्री ने कहा, “हमारी योजना यात्री आरक्षण व्यवस्था की अवसंरचना को बेहतर करने की है. फिलहाल प्रति मिनट लगभग 25,000 टिकट जारी करने की क्षमता है. हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर 2.25 लाख टिकट प्रति मिनट करने का है.”

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देश के 2,000 रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे खुले रहने वाले ‘जन सुविधा’ स्टोर शुरू करने की भी घोषणा की गई.
नई दिल्ली:

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने पैसेंजर और टिकटिंग सिस्टम (Train Ticketing System) में किए जाने बड़े बदलावों को लेकर भी अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) टिकट जारी करने की क्षमता प्रति मिनट 25,000 से बढ़ाकर 2.25 लाख करने और पूछताछ की क्षमता प्रति मिनट चार लाख से बढ़ाकर 40 लाख करने की योजना बना रहा है. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में 7,000 किलोमीटर की नयी रेल पटरी बिछाने का भी लक्ष्य तय किया गया है.

रेल मंत्री ने कहा, “हमारी योजना यात्री आरक्षण व्यवस्था की अवसंरचना को बेहतर करने की है. फिलहाल प्रति मिनट लगभग 25,000 टिकट जारी करने की क्षमता है. हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर 2.25 लाख टिकट प्रति मिनट करने का है.”

वैष्णव ने आगे कहा, “पूछताछ की क्षमता भी चार लाख प्रति मिनट से बढ़ाकर 40 लाख प्रति मिनट की जाएगी.” उन्होंने देश के 2,000 रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे खुले रहने वाले ‘जन सुविधा' स्टोर शुरू करने की भी घोषणा की. रेल मंत्री ने कहा, “चालू वित्त वर्ष में 4,500 किलोमीटर (12 किलोमीटर प्रतिदिन) रेल पटरी बिछाने का लक्ष्य पहले ही हासिल किया जा चुका है.”

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने साल 2014 से लेकर अभी तक कुल 10,438 ब्रिज और अंडरपास बनाए हैं. इस साल 1000 नए ओवर ब्रिज और अंडर पास बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस साल बनाए जाने वाले अंडर पास के डिजाइन पहले से बने अंडर पास से बिल्कुल अलग होंगे. डिजाइन में यह बदलाव पानी भरने की समस्या को खत्म करने के लिए की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-

Budget 2023: देश में दिसंबर 2023 से चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किए ये बड़े ऐलान

इस बजट से भारत दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को बड़े अंतर से मात दे देगा: NDTV से रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव

Advertisement

Vande Bharat के बाद रेलवे चलाएगी वंदे मेट्रो ट्रेन, रेलमंत्री ने बताया कब से होगी शुरुआत?

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: साध्वी भुवनेश्वरी गिरी का युवाओं को संदेश, 'हैलो-हाय छोड़िए, अब प्रणाम बोलिए'