जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन के बाद रूस के एक पर्यटक की मौत, 6 अन्य को बचाया गया

इस महीने की शुरुआत में भी श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर सोनमर्ग क्षेत्र में भारी हिमस्खलन हुआ था. हालांकि, घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आज भारी हिमस्खलन की चपेट में आने से रूस के एक पर्यटक की मौत हो गई. इस दौरान रूस के सात स्कीयर हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे, अच्छी बात ये रही कि उनमें से छह को बचा लिया गया. घटना के बाद खोज अभियान और बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर की तैनाती की गई है. अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग के ऊपरी हिस्से में कोंगदूरी ढलान के पास भारी हिमस्खलन हुआ है. विदेशी पर्यटक स्थानीय लोगों के बिना ही स्की ढलानों पर चले गए थे.

बचाव और खोज अभियान चलाने के लिए सेना के कर्मियों और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की एक गश्ती टीम को बुलाया गया है. हिमस्खलन के बाद की तस्वीरों में दिख रहा है कि पर्यटक घुटनों तक गहरी बर्फ में फंसे हुए हैं और एक हेलीकॉप्टर उस क्षेत्र के ऊपर बचाव के काम में लगा हुआ है.

गुलमर्ग में जनवरी के पहले कुछ हफ्तों में सूखा पड़ा था, लेकिन फरवरी की शुरुआत से भारी बर्फबारी देखी जा रही है. गुलमर्ग अपने खूबसूरत दृश्यों और विश्व स्तरीय स्कीइंग ढलानों के लिए जाना जाता है, दो महीने के शुष्क दौर के बाद, हाल ही में हुई बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे थे. एडवेंचर पसंद लोगों और पर्यटकों के लिए गुलमर्ग आकर्षण का केंद्र रहता है.

भीषण सर्दियों के दौरान बर्फ की कमी के कारण पर्यटन से जुड़े लोगों को निराशा हुई थी, क्योंकि विंटर खेल प्रेमियों को गुलमर्ग के बर्फबारी के बाद सफेद चादर से ढकने का बेसब्री से इंतजार रहता है. आखिरकार जनवरी के अंत में यहां बर्फबारी हुई, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों के चेहरे पर खुशी आ गई.

Advertisement
इस महीने की शुरुआत में, श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर सोनमर्ग क्षेत्र में भारी हिमस्खलन हुआ था. अधिकारियों ने कहा कि हिमस्खलन सोनमर्ग में ज़ोजिला सुरंग निर्माण के लिए बनाए गए वर्कशॉप के पास हुआ था. हालांकि, घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई.

अधिकारियों ने फरवरी के पहले सप्ताह में भारी बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
H-1B Visa Lottery Results For FY26 में Selection हो गया? अब Next Steps क्या हैं? | USCIS | Documents