गुजरात के पालनपुर में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, बचाव अभियान जारी

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दावा किया कि मलबे में दो और लोग दबे हुए हैं क्योंकि स्लैब की चपेट में ऑटोरिक्शा के साथ-साथ एक ट्रैक्टर भी आ गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मलबा हटाने का काम जारी है.
पालनपुर:

गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर शहर में सोमवार को एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान जारी है. बनासकांठा के जिलाधिकारी वरुणकुमार बरनवाल ने बताया कि आरटीओ जांच चौकी के पास निर्माणाधीन पुल के खंभों पर हाल ही में लगाए गए छह कंक्रीट स्लैब दोपहर में गिर गए.

घटना के एक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति ने पुल के एक हिस्से को दरकते हुए देखा, जिसके बाद उसने बचने के लिए अपने ऑटोरिक्शा को छोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन स्लैब उस पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दावा किया कि मलबे में दो और लोग दबे हुए हैं क्योंकि स्लैब की चपेट में ऑटोरिक्शा के साथ-साथ एक ट्रैक्टर भी आ गया था.

जिलाधिकारी बरनवाल ने बताया, ''अंबाजी को पालनपुर से जोड़ने वाला यह रेलवे पुल है. छह स्लैब गिरने के बाद हमने खोज व बचाव अभियान शुरू किया. अब तक एक शव बरामद किया गया है. फिलहाल कितने लोग फंसे हुए हैं, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. मलबा हटाने का काम जारी है.''

Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: गाज़ा में इज़रायल के नए ऑपरेशन का मकसद क्या? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article