हादसे के बाद खुद चलकर गया... अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जिंदा बचे एक यात्री का वीडियो देखें

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में चमत्कार की कहानी सामने आई है. इस भीषण हादसे में एक यात्री जिंदा बचा. जिनका वीडियो भी सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जिदा बचे शख्स का वीडियो आया सामने.

Ahmedabad Plane Crash: जाको राखे साईया मार सके ना कोय... अहमदाबाद प्लेन क्रैश में यह उक्ति फिर सही साबित हुई है. इस भीषण हादसे के बाद भी एक यात्री सकुशल बचा. हादसे के बाद वह घटनास्थल पर टहलता हुआ नजर आया. उसने न केवल मीडिया से बात की. बल्कि यह भी बताया कि हादसे में वह कैसे बचा. इस हादसे में जिंदा बचे शख्स का नाम रमेश विश्वास कुमार. रमेश विश्वास कुमार सीट नंबर-11 पर बैठे थे.  

रमेश विश्वास कुमार गुजरात के पास स्थित केंद्रशासित प्रदेश दीव का रहने वाले हैं. जैसे ही प्लेन क्रैश हुआ वैसे ही वह कूद गया था. पुलिस ने भी कंफर्म किया है जो आदमी बचा उसका नाम विश्वास रमेश कुमार है. रमेश कुमार विश्वास ने बताया हादसे के बाद जोरदार धमाका हुआ, चारों तरफ आग की लपटें थीं.

उन्होंने यह भी बताया कि मुझे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया. हादसे के बाद रमेश विश्वास कुमार सड़क पर खुद चलते नजर आए. हालांकि वो खुद लंगड़ाते नजर आए. 


न्यूज एजेंसी ANI ने पुलिस कमिश्नर के हवाले से जानकारी दी कि प्लेन की सीट नंबर 11-A पर बैठे भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार जिंदा बच गए हैं. उनका वीडियो भी सामने आया है. मालूम हो कि इससे पहले न्यूज एजेंसी एपी ने इस हादसे में विमान पर सवार सभी लोगों की मौत की सूचना दी थी. लेकिन अब इस हादसे से दो लोगों के जिंदा बचने को किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें - कैसे क्रैश हुआ प्लेन, कितना दर्दनाक है मंजर... अहमदाबाद प्लेन क्रैश से जुड़ी 10 बड़ी खबरें 

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Comment: बाबा की बदतमीजी पर बैन कब लगेगा? | Khabron Ki Khabar