चाय के बहाने हमने राजनीतिक पार्टियों को 'एक देश एक चुनाव' के लिए बुलाया: रामनाथ कोविंद

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां उन चीजों का विरोध करती है जो पीएम मोदी करते है. तो एक दिन मैंने मजाक में पीएम से कहा था कि, वो एक बयान दे दें कि हम एक चुनाव के पक्ष में नहीं है, तब विपक्षीय राजनीतिक पार्टियां इसका समर्थन कर देंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक देश एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद का बड़ा बयान
नई दिल्ली:

एक देश एक चुनाव को लेकर यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि एक बार चुनाव हो गया तो फिर देश में कभी चुनाव नहीं होगा. वहीं जब सभी संवैधानिक संस्थाओं ने अलग-अलग समय पर एक देश एक चुनाव के पक्ष में अपनी राय दी हो तो फिर वन नेशन वन इलेक्शन संविधान के खिलाफ कैसे हो गया, यह बात देश के पूर्व राष्ट्रपति और एक देश-एक चुनाव कमेटी के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा. देश के लिए महत्वपूर्व मुद्दों पर एक विमर्श बनाने की कोशिश को लेकर न्यू दिल्ली डायलॉग ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में कॉन्क्लेव का आयोजन किया.जहां वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी बात रखी.इस कॉन्क्लेव में दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर योगेश सिंह, पूर्व मंत्री सत्यपाल सिंह, बीजेपी नेता सुनील देवधर, पूर्व दिल्ली हाइकोर्ट के जज एसएन ढींगरा, न्यू दिल्ली डायलॉग के संयोजक संजय कुमार समेत कई वक्ता इस कान्क्लेव में शामिल हुए.



एक देश एक चुनाव कमेटी के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद ने कहा कि 47 राजनीतिक पार्टियों को हमने वन नेशन वन इलेक्शन की मीटिंग में बुलाया था. कई पार्टियां इस मीटिंग में नहीं आना चाहती थी. हमारी टीम ने उन्हें फोन कर कहा कि मीटिंग में नहीं ऐसे ही चाय पर आ आइए. जब वह लोग चाय पर आये तो फिर उन्होंने पाया का कमेटी के सदस्य पहले से ही मौजूद है. कुल 32 राजनीतिक पार्टियां ने इस विधयेक का समर्थन किया है और 15 राजनीतिक पार्टियों ने विरोध. उन्होंने कहा, यह विधेयक देश के इतिहास के सुधार में एक गेम चेंजर साबित होगा.

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां उन चीजों का विरोध करती है जो पीएम मोदी करते है. तो एक दिन मैंने मजाक में पीएम से कहा था कि, वो एक बयान दे दें कि हम एक चुनाव के पक्ष में नहीं है, तब विपक्षीय राजनीतिक पार्टियां इसका समर्थन कर देंगी. एक देश एक चुनाव को लेकर होते विरोध पर पूर्व राष्ट्रपति ने बिना नाम लेते हुए उत्तर प्रदेश के एक राजनीतिक पार्टी की बात कही.उन्होंने कहा कि उस राजनीतिक पार्टी के मुखिया ने पहले सदन में कहा था कि एक साथ चुनाव होना चाहिए और वह उसके समर्थन में है लेकिन अब वहीं पार्टी इस विधेयक का विरोध कर रही है. 

Advertisement

एक देश एक चुनाव को लेकर बनी लोक लेखा समिति (पीएसी) में 39 सदस्य है. इस कमेटी का मंगलवार को लोकसभा में कार्यकाल बढ़ा दिया गया. पीएसी को लेकर पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, आमतौर पर पीएसी में 30 सदस्य होते है लेकिन वन नेशन वन इलेक्शन के विषय पर राजनीतिक पार्टीयों में इतनी रुचि है कि इसमें 39 सदस्य है. वह कहते हैं राजनीतिक पार्टियों के लोग मीटिंग के अन्दर कुछ बोलते है और बाहर कुछ और. 

Advertisement

कॉन्क्लेव में वन नेशन वन इलेक्शन पर दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, एक राज्य में एक सरकार के पांच साल के कार्यकाल में 4 बार चुनाव होता है इसलिए जरुरी है एक देश एक चुनाव हो, साथ ही जो खर्च है उसे रोका जा सके. उन्होंने कहा हमें देश को ध्यान में रखकर इस विषय पर सोचना चाहिए. न्यू दिल्ली डायलॉग भारत के दृष्टि से महत्वपूर्व वैश्विक मुद्दों समेत एक देश एक चुनाव, वक्फ बोर्ड समेत कई विषयों पर काम करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Special Child Beaten: Noida में School Teacher ने की Special Child के साथ मारपीट, Video Viral
Topics mentioned in this article