मुंबई के एक होटल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमारी जांच में पता चला कि आरोपी एक शराबी था और उसने बम से उड़ाने की धमकी मुंबई विश्वविद्यालय से दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने मोबाइल टॉवर की स्थिति के आधार पर आरोपी को पकड़ा. (फाइल फोटो)
मुंबई:

मुंबई के उपनगर वकोला स्थित एक लक्जरी होटल को कथित तौर पर पुलिस को फोन करके उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. फोन गुरुवार रात 8 बजकर 49 मिनट पर किया गया था, जिसके बाद एक जांच दल ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और मोबाइल टॉवर की स्थिति के आधार पर आरोपी को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया.

अधिकारी ने बताया, "हमारी जांच में पता चला कि आरोपी एक शराबी था और उसने बम से उड़ाने की धमकी मुंबई विश्वविद्यालय से दी थी. बीकेसी और वकोला पुलिस थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है."

नवी मुंबई पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 112 पर अंधेरी स्थित एक मॉल, जुहू स्थित मल्टीप्लेक्स और हवाई अड्डे के पास स्थित एक होटल में बम धमाके को लेकर मंगलवार की सुबह एक फोन आया था.

इस मामले में आजाद मैदान पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और फिर जांच नवी मुंबई पुलिस को स्थानांतरित कर दी गई.

Featured Video Of The Day
Mansa Devi Stampede: अब तक 35 घायल और 6 की मौत, क्या भीड़ के लिए तैयार नहीं था प्रशासन ?
Topics mentioned in this article