यूपी के सीएम योगी और पूर्व सीएम मायावती की फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की एडिट की हुई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आमिर खान को गिरफ्तार किया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर:

यूपी पुलिस ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ( former CM Mayawati ) की फोटो से छेड़छाड़ करने के साथ उसे सोशल मीडिया पर डालने के आरोपी को मंगलवार गिरफ्तार कर लिया. उसे अदालत में पेश किया गया. थाना जेवर पुलिस ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ  और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी की एडिट की हुई फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. थाना जेवर पुलिस ने  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मायावती की एडिट की हुई फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करने वाला अभियुक्त आमिर खान पुत्र आशु खान निवासी ग्राम दयानतपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के साबौता अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया है.

अभियुक्त ने 13 मार्च को अपनी फेसबुक आईडी से योगी आदित्यनाथ जी और मायावती जी की एडिट की हुई फोटों वायरल की गई थी. इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के माध्यम से शिकायत की गई थी. इसका संज्ञान लेते हुए थाना जेवर पर एफआईआर पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. जेवर थाने के एसएचओ उमेश बहादुर ने कहा कि खान दिहाड़ी मजदूर है और उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जा रहा है. उसने छेड़छाड़ की गई तस्वीर साझा करने की वजह नहीं बताई. इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

Featured Video Of The Day
CM Omar Abdullah Exclusive Interview | CM उमर को किस बात का अफसोस है? | India Pakistan Ceasefire
Topics mentioned in this article