आखिर आर्यन खान को ड्रग्स मामले में कैसे मिली 'क्‍लीन चिट', ये हैं 5 कारण

बहुचर्चित क्रूज़ ड्रग्‍स मामले में आर्यन खान (Aryan Khan)को क्‍लीन चिट मिल गई है. नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB)ने मामले में शुक्रवार को चार्जशीट फाइल की है जिसमें आर्यन तथा पांच अन्‍य को क्‍लीन चिट दी गई है, इनके नाम चार्जशीट में नहीं हैं. दिल्ली NCB हेडक्वार्टर के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आर्यन के खिलाफ एसआईटी को ठोस सबूत नहीं मिले.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

आर्यन खान को क्रूज़ ड्रग्‍स मामले में क्‍लीन चिट मिल गई है.

नई दिल्‍ली:

बहुचर्चित क्रूज़ ड्रग्‍स मामले में आर्यन खान (Aryan Khan)को क्‍लीन चिट मिल गई है. नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB)ने मामले में शुक्रवार को चार्जशीट फाइल की है जिसमें आर्यन तथा पांच अन्‍य को क्‍लीन चिट दी गई है, इनके नाम चार्जशीट में नहीं हैं. दिल्ली NCB हेडक्वार्टर के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आर्यन के खिलाफ एसआईटी को ठोस सबूत नहीं मिले.

आर्यन खान मामले में 'टीम समीर वानखेड़े' की जांच में पाई गई ये 5 अनियमिताएं...
  1. तलाशी ऑपरेशन के दौरान वीडियोग्राफी नहीं की गई. 
  2. आर्यन खान के फोन को जब्‍त करने में भी खामियां थीं क्‍योंकि चैट उन्‍हें इस मामले से नहीं जोड़ती है. 
  3. ड्रग्‍स के consumption को साबित करने के लिए कोई मेडिकल टेस्‍ट भी नहीं किया गया. 
  4. एक गवाह मुकर गया. इस गवाह ने विशेष जांच टीम को बताया कि उससे खाली पेपर पर दस्‍तखत कराए गए. दो अन्‍य गवाहों ने भी जांच टीम को बताया कि एनसीबी टीम की छापेमारी के समय वे वहां मौजूद नहीं थे. 
  5. आर्यन खान के पास ड्रग्‍स नहीं मिली फिर भी सभी आरोपियों को साथ मिला दिया गया और सभी पर एक जैसे आरोप लगाए गए. 
Advertisement