रक्षाबंधन पर शख्स ने पत्नी और दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, करावल नगर में ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली

पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी शख्स मौके से फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी की कोशिशों में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से दहशत
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के करावल नगर में एक व्यक्ति ने रक्षाबंधन के दिन अपनी पत्नी और दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी
  • आरोपी प्रदीप ने अपनी पांच और सात साल की दो बेटियों को और पत्नी को मौत के घाट उतारा है और फरार है
  • पुलिस ने मृतकों के शवों को घटनास्थल पर पाया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के करावल नगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है. करावल नगर में ट्रिपल मर्डर की इस वारदात को रक्षाबंधन के दिन अंजाम दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी है. 

पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी शख्स मौके से फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी की कोशिशों में जुटी है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर बताया है कि इस का बात की काफी आंशका है कि आरोपी ने कर्ज के बोझ की वजह से इस घटना को अंजाम दिया हो. हालांकि, इस हत्याकांड के कारणों का पता आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही चल पाएगा. 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी शख्स का नाम प्रदीप है. उसने अपनी पत्नी और पांच और सात साल की दो बेटियों की पहले हत्या की और बाद में शवों को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. 

Featured Video Of The Day
Pollution के मुद्दे पर Nagina MP Chandrashekhar Azad ने संसद में किया प्रदर्शन | Parliament Session
Topics mentioned in this article