मोनू मानेसर की गिरफ्तारी में मदद के लिए हरियाणा की पेशकश पर सीएम गहलोत का तंज

सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि इससे पहले जब राजस्थान पुलिस दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा गई थी, तो उसे वहां की पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिला.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सीएम गहलोत ने कहा कि पड़ोसी राज्य होने के नाते राजस्थान की चिंता स्वाभाविक
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि उनके हरियाणा समकक्ष (हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर) बजरंग दल कार्यकर्ता और गोरक्षक मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राजस्थान पुलिस को खुली छूट देने की पेशकश करके वहां हो रही सांप्रदायिक झड़पों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी टिप्पणी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजस्थान पुलिस इस साल फरवरी में गौ तस्कर होने के संदेह में दो मुसलमानों की हत्या के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है.

सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि इससे पहले जब राजस्थान पुलिस दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा गई थी, तो उसे वहां की पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिला. उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर हरियाणा में हिंसा रोकने में विफल रहे और अब सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बयान दे रहे हैं.

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मीडिया में बयान देते हैं कि राजस्थान पुलिस की हर संभव मदद की जाएगी, लेकिन जब हमारी पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी, तब हरियाणा पुलिस ने सहयोग नहीं किया, बल्कि राजस्थान पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की."

Advertisement

दो चचेरे भाइयों- जुनैद (35) और नासिर (27) के जले हुए शव 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में एक जले हुए वाहन में पाए गए थे. उनके परिवारों ने कहा कि बजरंग दल के सदस्यों ने उनका अपहरण कर लिया, पीटा और मार डाला. हालांकि बजरंग दल ने इस दावे को खारिज कर दिया था. सीएम गहलोत ने हरियाणा में हिंसा पर भी चिंता व्यक्त की और आशंका जताई कि यह उनके राज्य में भी फैल सकती है.

Advertisement

उन्होंने बृहस्‍पतिवार रात ट्वीट किया, "मणिपुर के बाद हरियाणा में हो रही हिंसा पूरे देश के लिए चिंताजनक है. मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. पुलिस-प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और हिंसा रोकनी चाहिए और शांति बहाल करनी चाहिए."

Advertisement

सीएम गहलोत ने कहा कि पड़ोसी राज्य होने के नाते राजस्थान की चिंता स्वाभाविक है. उन्होंने कहा, "राजस्थान की पुलिस और प्रशासन हमारे सीमावर्ती जिलों में अलर्ट पर है और यहां पूरी तरह शांति है." सीएम खट्टर ने बुधवार को कहा था कि राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है. "हमने उनसे कहा है कि उसकी तलाश के लिए जो भी मदद की आवश्यकता होगी वह प्रदान की जाएगी..." 

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections
Topics mentioned in this article