Raipur : एस्केलेटर पर चढ़ रहे थे पिता, हाथ से छूटकर 40 फीट नीचे जा गिरा बच्चा, मौत

एस्केलेटर पर चढ़ते वक्त एक पिता की गोद से उनका साल भर का बच्चा छिटक कर 40 फीट नीचे गिर गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्चे को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. दरअसल, एस्केलेटर पर चढ़ते वक्त एक पिता की गोद से उनका साल भर का बच्चा छिटक कर 40 फीट नीचे गिर गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार को रायपुर के मशहूर शॉपिंग मॉल में हुई है. 

रायपुर सिटी सेंट्रल मॉल की सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने बच्चे को गोद में लिए खड़ा है और साथ में उसका 5 वर्षीय बच्चा भी है. इस दौरान पिता अपने 5 साल के बच्चे को एस्केलेटर पर चढ़ाने की कोशिश कर रहा था और तभी उसके हाथ से बच्चा छिटक कर नीचे जा गिरा. 

इसके तुरंत बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें : कनाडा में पत्नी को मारा चाकू, वीडियो कॉल कर मां से बोला- "उसे हमेशा के लिए सुला दिया"

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद : 3 महीने से छठी क्लास की छात्रा से पड़ोसी कर रहा था रेप, पेट दर्द होने हुआ खुलासा, गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Justice Shekhar Yadav के विवादित बयान SC की फटकार
Topics mentioned in this article