Omicron : पिछले 24 घंटे में 407 नए मामले दर्ज, 4,868 हुई कुल मरीजों की संख्या

देश के कुल मरीजों में से अब तक 1,805 ओमिक्रॉन से ठीक भी हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 1281 ओमिक्रॉन के मरीज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मंगलवार को 428 और सोमवार को 410 नए मामले दर्ज किए गए थे.
नई दिल्ली:

भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच इसके नए वेरिएंट के भी 407 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन नए आंकड़ों के साथ देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,868 पहुंच गई है. मंगलवार को 428 और सोमवार को 410 नए मामले दर्ज किए गए थे. देश के कुल मरीजों में से अब तक 1,805 ओमिक्रॉन से ठीक भी हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 1281 ओमिक्रॉन के मरीज हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मरीज हैं. 

कहां कितने मरीज
पश्चिम बंगाल में 294, उत्तर प्रदेश में 275, गुजरात में 236, तमिल नाडु में 185, हरियाणा में 162, तेलंगाना में 123, ओडिशा में 102. आंध्र प्रदेश में 54, बिहार में 27, पंजाब में 27, गोवा में 21, जम्मू-कश्मीर में 13, मध्य प्रदेश में 10, असम में 9, उत्तराखंड में 8, छत्तीसगढ़ में 5, मेघालय में 5, अंडमान एंड निकोबार में 3, चंडीगढ़ में 3, पुद्दुचेरी में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और मणिपुर में 1 मामला दर्ज किया गया है. 

COVID-19 : भारत में 15.8% बढ़ोतरी के साथ 1.94 लाख नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 11% के पार

कहां कितने हुए ठीक
महाराष्ट्र में 499, राजस्थान में 402, दिल्ली में 57, कर्नाटक में 26, केरल में 140, पश्चिम बंगाल में 10, उत्तर प्रदेश में 6, गुजरात में 186, तमिल नाडु में 185, हरियाणा में 146, तेलंगाना में 47, ओडिशा में 8. आंध्र प्रदेश में 8, पंजाब में 16, गोवा में 19, जम्मू-कश्मीर में 5, मध्य प्रदेश में 10, असम में 9, उत्तराखंड में 8, छत्तीसगढ़ में 5, मेघालय में 4, चंडीगढ़ में 3, पुद्दुचेरी में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और मणिपुर में 1 मरीज ओमिक्रॉन से ठीक हो चुका है. 

Advertisement

कोविड की तीसरी लहर में देश के 120 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ऊपर : सरकारी आंकड़ा

कोरोना के 1.94 लाख नए मामले
कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों के दौरान 1,94,720 नए केस दर्ज किए गए. मंगलवार की तुलना में आज नए मामलों में 15.8 फीसदी की तेजी आई है. मंगलवार को 1.68 लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 442 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इसी के साथ कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या 4,84,655 हो गई.

Advertisement

दिल्‍ली के निजी दफ्तरों में अब सिर्फ WFH होगा, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते DDMA का आदेश

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?
Topics mentioned in this article