जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख के 'रत्न' कहकर तारीफ करने पर उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राजनीतिक विरोधी दुश्मन नहीं होते हैं और सियासत में विभाजन और नफरत नहीं होती

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बीजेपी नेता रवींद्र रैना ने उमर अब्दुल्ला को रत्न बताया, इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने की उमर की तारीफ
  • कहा- अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के शीर्ष नेताओं में ‘रत्न’ की तरह
  • उमर ने कहा- मैं रवींद्र के अच्छे शब्दों के लिए आभारी हूं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा है कि राजनीतिक विरोधी दुश्मन नहीं होते हैं और सियासत में विभाजन और नफरत नहीं होती. उनका यह बयान ट्विटर पर एक वीडियो पर प्रतिक्रिया में आया है जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कोई गुप्त समझ होने की ओर इशारा किया गया है.

इस वीडियो में जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) बीजेपी के अध्यक्ष रवींद्र रैना (Ravinder Raina) यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के शीर्ष नेताओं में ‘रत्न' (Gem) की तरह हैं.

रवींद्र रैना ने कहा, ‘‘जब मैं विधानसभा सदस्य बना तो उमर भी वहां थे. हमने देखा कि एक व्यक्ति के रूप में उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के शीर्ष नेताओं में रत्न की तरह हैं. इसलिए हम मित्र भी हैं.''

उन्होंने कहा कि जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे तो सबसे पहले उमर अब्दुल्ला ने उन्हें फोन करके हालचाल पूछा था.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जवाब में कहा कि नेता लोग राजनीतिक रूप से असहमति रखते हैं लेकिन व्यक्तिगत रूप से एक-दूसरे से नफरत नहीं करते.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राजनीति में विभाजन और नफरत ही होती है, ऐसा क्यों माना जाता है? यह बात कहां लिखी है कि राजनीतिक असहमति के लिए हमें एक दूसरे से व्यक्तिगत रूप से घृणा करनी होगी? मेरे राजनीतिक विरोधी हैं, मेरे दुश्मन नहीं हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं रवींद्र के अच्छे शब्दों के लिए आभारी हूं.''

अनुच्छेद 370 को खत्म करने पर केंद्र पर भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- शांति कहां है

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: Sridhar Vembu को मिला डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड! सक्सेस पर खास बातें
Topics mentioned in this article