विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरान में छात्रों की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय करने का आश्वासन दिया: उमर अब्दुल्ला

अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘मैं ईरान में उभरती स्थिति, खासकर तेहरान, शिराज और अन्य शहरों में कश्मीरी छात्रों के संबंध में विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूं. मंत्रालय ईरान में अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि उन्होंने ईरान में फंसे केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों के संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की और उन्हें (उमर) आश्वासन दिया गया है कि सभी भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. तेहरान में भारतीय दूतावास ने रविवार को ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने और इजराइल द्वारा हमले शुरू करने के बाद देश में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर उसके साथ संपर्क बनाए रखने के लिए कहा है. दूतावास के परामर्श जारी करने के बाद अब्दुल्ला का यह बयान आया है.

अब्दुल्ला ने ‘एक्स' पर पोस्ट में कहा, ‘‘ईरान की स्थिति, खासकर वहां कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के बारे में विदेश मंत्री जयशंकर से बात की. माननीय मंत्री ने मुझे आश्वासन दिया कि विदेश मंत्रालय ईरान में अपने समकक्षों के साथ निकट संपर्क में है और ईरान में सभी भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.''

इससे पहले दिन में, अब्दुल्ला ने कहा कि वह ईरान में फंसे केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों के संबंध में विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं.

अब्दुल्ला ने ‘एक्स' पर पोस्ट में कहा, ‘‘मैं ईरान में उभरती स्थिति, खासकर तेहरान, शिराज और अन्य शहरों में कश्मीरी छात्रों के संबंध में विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूं. मंत्रालय ईरान में अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है.''

मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों को सुरक्षित निकालने का निर्णय जमीनी स्थिति और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा. ईरान में फंसे छात्रों के अभिभावकों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है.

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Controversy: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक और बयान, क्यों मच गया विवाद? |X Ray Report