वीडियो : बूढ़ी महिला ने पिरामिड पर चढ़कर फोड़ी दही हांडी, इंटरनेट यूजर ने दिया नाम - 'Incredible Dadi'

दादी का वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, 'शानदार. साथ ही एक अन्य ने कहा, "उम्र सिर्फ एक संख्या है. उम्र को अपना सर्वश्रेष्ठ बनने से मत रोको. जहां चाह है, वहां एक राह है."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

जन्माष्टमी भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन त्योहार मनाने वाले लोगों के अनोखे वीडियो और तस्वीरें अभी भी इंटरनेट पर सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर की है, जो वायरल हो रही है. इसमें दिख रहा है कि उत्साह से लबरेज एक बूढ़ी औरत दही हांडी कार्यक्रम के लिए तैयार हो रही है और मानव पिरामिड पर चढ़ रही है.

दही हांडी प्रतियोगिता कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का हिस्सा है और इसे पूरे देश में बड़े उत्साह से मनाया जाता है. वीडियो में दिख रहा है कि नारंगी रंग की साड़ी पहने बूढ़ी महिला ऊंचाई पर बंधे हांडी तक पहुंचती है, वहीं उसके आसपास के लोग जयकारे लगा रहे हैं.

आईएएस दीपांशु काबरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, "अतुल्य दादी".

यह वाकया कहां का है और किस जगह ये उत्सव मनाया गया है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है.

शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इसे 187,000 से अधिक बार देखा गया है और लगभग 10,000 लाइक्स मिले हैं. इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ की है, जबकि कुछ ने बूढ़ी औरत की उसके धैर्य के लिए सराहना की, वहीं कई ने उसे 'प्रेरणादायक' कहा.

एक यूजर कैटरीना मेयर ने लिखा, "उम्र केवल एक संख्या है जिसे हम तब तक गिनते हैं, जब तक हम यह जानने के लिए काफी नहीं हो जाते कि यह गिनती नहीं है. यह वीडियो साबित करता है कि दही हांडी फेस्टिवल देश के कोने-कोने में मनाया जाता है." एक और यूजर ने लिखा, "सुपर दादी".

वहीं एक यूजर ने लिखा, 'शानदार. साथ ही एक अन्य ने कहा, "उम्र सिर्फ एक संख्या है. उम्र को अपना सर्वश्रेष्ठ बनने से मत रोको. जहां चाह है, वहां एक राह है."

इस बीच, महाराष्ट्र के दही हांडी कार्यक्रम का एक और वीडियो कुछ दिन पहले इंटरनेट पर वायरल हुआ था. जिसमें एक युवा हांडी को तोड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देता है, लेकिन 23 बार की कोशिश के बाद भी वो उसे फोड़ नहीं पाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: कुंभ में स्नान, पाप धोने पर Osho ने क्या बताया? | NDTV India