ओडिशा सरकार अगले 10 वर्षों तक भारतीय हॉकी टीम को संरक्षण देना जारी रखेगी. सरकार की तरफ से मंगलवार को यह घोषणा की गई. टोक्यो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन कर लौटे पुरुष व महिला हॉकी टीम के सदस्यों के सम्मान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसकी घोषणा की.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को ओलिंपिक हॉकी नायकों के साथ एक समारोह में टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रचने वाली भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीमों को सम्मानित किया. उनकी उपलब्धि और दुनिया की शीर्ष टीम बनने की उनकी क्षमता को मान्यता देते हुए, मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ओडिशा अगले 10 वर्षों तक भारतीय हॉकी टीमों को प्रायोजित करना जारी रखेगा.'
बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कप्तान रानी रामपाल और महिला टीम को सम्मानित किया और कप्तान मनप्रीत सिंह और पुरुष टीम को कांस्य पदक जीतने पर सम्मानित किया जो भारत के लिए किसी स्वर्ण से कम नहीं था. प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ को मुख्यमंत्री द्वारा 5 लाख रुपये से सम्मानित किया गया. सम्मान और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में, प्रत्येक टीम ने मुख्यमंत्री को खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित एक फ़्रेमयुक्त जर्सी भेंट की.
इससे पहले मंगलवार को भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों का ओडिशा में शानदार स्वागत किया गया. भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर दोनों टीमों का स्वागत करने के लिये प्रदेश के खेलमंत्री टी के बहेड़ा और भारतीय पुरूष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की मौजूद थे. ओलिंपिक नायकों का स्वागत करने के लिये पूरे शहर में पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाये गए थे. शंखनाद, फूलमालाओं और टीका लगाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. इसके अलावा ओडिशा के पारंपरिक और लोक नृत्य समूहों ने कार्यक्रम पेश किये. शहर के लोग भी सड़कों के दोनों ओर खिलाड़ियों के स्वागत के लिये जमा थे.
ओडिशा सरकार 2018 से भारतीय हॉकी टीमों की आधिकारिक प्रायोजक है. पुरुष टीम ने टोक्यो ओलिंपिक में 41 साल बाद भारत के लिये पदक जीता. वहीं महिला टीम सेमीफाइनल तक पहुंची. (इनपुट भाषा से...)