कोरोना के मामलों के चलते ओडिशा सरकार ने लॉकडाउन 1 जून की सुबह 5 बजे तक बढ़ाने का फैसला किया है. पूर्व की तरह वीकेंड लॉकडाउन भी जारी रहेगा.राज्य के मुख्य सचिव ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बारे में जानकारी दी.जरूरी चीजों की खरीद की अवधि भी चार घंटे कम करते हुए सुबह 7 बजे से 11 बजे तक कर दी गई है. गौरतलब है कि ओडिशा राज्य में अब तक कोरोना के 622981 केस दर्ज किए जा चुके हैं, इसमें से 526353 मरीज रिकवर हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या इस समय 94, 293 है जबकि कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में अब तक 2335 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.
कोरोना : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4,482 नए मामले, संक्रमण दर गिरकर 7% से नीचे हुई
कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे देश में अन्य हिस्सों में भी नए केसों की संख्या में कमी दर्ज हुई है. मंगलवार को पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 4329 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से गई है. वहीं इस दौरान 2,63,533 कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं.
Covid-19 : रिकवरी में तेजी, देश में पहली बार रोज ठीक होने वालों की संख्या 4 लाख के पार
देश में अभी भी कोरोना वायरस के 33,53,765 सक्रिय केस हैं. भारत में अब तक कोरोना वायरस से 2,52,28,996 संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4,22,436 लोग ठीक हुए हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह घटकर 14.09 फीसदी हो गई है, पिछले 24 घंटे में 18,69,223 टेस्ट हुए हैं.
कोविड-19: कैसे पहनें सही और सुरक्षित तरीके से मास्क, जानें..