Odisha Train Accident: मौत के मंजर के बीच 'जिंदगी' बचाने उतरे लोग, ऐसे की घायलों की मदद

ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे के भयावह मंजर के बीच मदद के हाथ भी बढ़े. प्रशासन-शासन का अमला लोगों को बचाने में जुटा था. वहीं, अस्पताल में घायलों की मदद के लिए स्थानीय लोगों की कतार भी थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हादसे का बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की.
नई दिल्ली:

ओडिशा के बालासोर में मालगाड़ी और दो ट्रेनों की टक्कर के बाद भीषण हादसा हुआ. हादसे में करीब अब तक कम से कम 288 लोगों की मौत हो चुकी है. 1000 के करीब घायल हुए हैं. पहले हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए. इसके बाद ये डिब्बे मालगाड़ी से टकरा गए. हादसे के बाद लोग मदद के लिए चीख-पुकार मच गई थी. इस समय स्थानीय लोग मुसीबत में मदद के लिए आगे आए.

लोगों ने यात्रियों को निकालने में की मदद
हादसे का बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की. इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. साथ ही ट्रेन में सवार कई यात्रियों ने भी अपने आसपास के यात्रियों को बचाने में मदद की. इस तरह हादसे में लोगों ने मानवता की मिसाल कायम की.

खाना-पानी लेकर पहुंचे थे लोग
ट्रेन हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग खाना पानी लेकर घायलों की मदद करने पहुंचे. कुछ घायलों को पानी पिला रहे थे और कुछ उन्हें निकालने की कोशिश में लगे थे. वहीं, घायलों की मदद के लिए स्थानीय लोगों ने ब्लड भी डोनेट किया. 

Advertisement

ब्लड डोनेट भी किया
ब्लड डोनेशन कैंप के बाहर खड़े एक शख्स ने बताया कि हादसे की खबर सुनकर हम ब्लड देने के लिए भद्रक से आए. मेरे साथ हमारे संगठन के 20-25 लोग आए हैं. अपनी अपनी इच्छा से निस्वार्थ भाव से ब्लड डोनेट करने आए हैं.

Advertisement

मोबाइल टॉर्च की रोशनी में घायलों को किया तलाश
घटनास्थल पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे थे. कुछ लोगों ने तो तुरंत हौसला दिखाते हुए मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ही घायलों की मदद करने लगे. कोई मोबाइल टॉर्च की रोशनी से घायलों को तलाश रहा था, कोई उन्हें सहारा देता दिखा. इसके बाद जब एनडीआरएफ की पहली टीम मौके पर पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने टीम की मदद भी की.

Advertisement

पीएम मोदी ने किया शुक्रिया
शनिवार शाम को पीएम मोदी भी बालासोर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने हादसे में प्रभावितों की मदद के लिए स्थानीय लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Usha Silai School: हाशिए पर जीने वालों के लिए नई उम्मीद की किरण | Kushalta Ke Kadam